चण्डीगढ़ : महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया, चण्डीगढ़ के स्टूडेंट्स एशियाड सर्कस देखने पहुंचे। कलाकारों ने परफॉरमेंस से हैरतअंगेज करतब दिखाकर सबको रोमांचित कर दिया। मौत के कुएं में 03 जांबाज कलाकारों ने मोटरसाइकिल चला कर सबको हैरान कर दिया। सर्कस में मेल और फीमेल कलाकारों ने अपनी कला का करतब दिखाया। एक शो में जिम्नास्टिक सहित लगभग 22 ईवेंट हुए। साढ़े तीन फीट के बोने मुरगम और उनके दो साथी चंदन और काशी ने सर्कस में लोगों को अपनी खास अदाओं से लोट-पोट कर दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि सर्कस में जोकरों की वेशभूषा और उनकी हरकतें देख बड़ा ही आनंद आया। सर्कस में एक जोकर बड़ा लम्बा था, तो दूसरा बौना और तीसरा उससे भी थोड़ा छोटा । तीनों ने ही अपनी मजाकिया हरकतों और बातों से सबको हंसाया। इसके बाद अन्य कलाकारों द्वारा करतब दिखाये गये। झूलों पर कलाबाजियां भी बहुत रोचक थीं। साइकिल पर किये गये करतब भी काफी मनोरंजक थे।
Trending
- राजेंद्र भट्ट ने ऑपरेशन सिंदूर पर बनाई कलाकृति दा वार आफ पीस
- प्राचीन शिव मन्दिर, सैक्टर 23-डी का वार्षिक मूर्ति पूजा समारोह शुरू
- गुणिता मित्तल ने 99.2% अंक प्राप्त कर जिले में किया दूसरा स्थान हासिल
- निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा समर्पण दिवस पर
- तुर्की और अजरबैजान की अर्थव्यवस्था में भारत का अहम योगदान : भीमसेन अग्रवाल
- चंडीगढ़ के हर्षित भगवारिया ने 10वीं में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रचा कीर्तिमान
- अथर्व कॉलेज में 2025-26 के लिए प्रथम चरण की शुरुआत
- लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली के शानदार सीबीएसई परिणाम – सभी स्ट्रीम्स में छात्रों ने लहराया परचम