Police Files Panchkula, May 2022
पैसा डबल करनें का झांसा देकर 3.80 लाख रुपये की ठग को किया काबू
–आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर ।
पंचकूला 18 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना निरिक्षक जगपाल सिंह के नेतृत्व में उप.नि. मिनाक्षी द्वारा पैसा डबल करनें का झांसा देकर 3.80 लाख रुपयों की ठगी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान गुरदेव पुत्र संत राम, गुरुद्वारा अंब साहिब कालॉनी, फेज -2 सेक्टर 62 एस.ए.एस नगर मौहाली के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता रुपवती पत्नी महेन्द्र वासी गांधी कालौनी, भैसा टिब्बा मन्सा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी काम करती है जिन्होनें अपनी आय के कुछ पैसे जमा किये हुए थें जो एक दिन 15.06.2017 को उसके घर पर रेकपाल सिंह पुत्र हर चरण सिंह वासी पी.ए.सी. रोड,गौतम बुद्ध पार्क के पास, शाहपुर तिगरी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश तथा गुरदेव पुत्र संत राम, गुरुद्वारा अंब साहिब कालॉनी, फेज -2 सेक्टर 62 एस.ए.एस नगर मौहाली आए औऱ कहा कि एक कम्पनी है जो दो साल में पैसा दुगना कर देती है जिन्होनें पैसा लगानें का लालच दिया जिसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता नें अलग राशि में कुल 3 लाख 80 हजार रुपये जमा करवा दिए । जो शिकायतकर्ता के साथ उपरोक्त आरोपियो नें धोखे से पैसे ले लिए वापिस पैसे नही दिए जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर दिनांक 19.04.2022 को धारा 406, 420, 120-बी भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें का आगामी अनुसँधान उप.नि. मिनाक्षी के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरानें अनुसधान उपरोक्त मामलें में आरोपी गुरदेव पुत्र संत राम को कल दिनांक 17 मई को मौहाली से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
ट्रैफिक पुलिस नें मोबाइल फोन का प्रयोग करनें 500 वाहन चालको के काटे चालान
पंचकूला 18 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक में चलते समय अक्सर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक मोबाइल फोन का प्रयोग करते है जो ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो तथा नाकाबंदी करके माह जनवरी से लेकर अब तक करीब 500 वाहन चालकों के चालान काटे गये है ।
एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि वाहन चालक अक्सर वाहन का प्रयोग करते समय मोबाइल या ईयरफोन का प्रयोग करते है और तेज आवाज में गाडी में तेज आवास में स्पीकर चलाकर म्युजिक सुनते है जिससे सडक दुर्घटना का शिकार होनें की सम्भावना होती है क्योकि ड्राईविंग करना अच्छी बात है परन्तु लापरवाही से वाहन चलाना जिन्दगी के लिए खतरनाक है जिससे अक्सर सडक हादसो की शिकार हो जाते है इसके प्रति हमें सावधानिंया बरतनी चाहिए और वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग बिल्कूल भी नही करना चाहिए ।
इसके साथ ही कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करना आजकल के खासकर युवा लापरवाही करते है और लोग कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते है या भी फोन पर म्युजिक सुनते है क्योकि इस आपकी लापरवाही से दूसरे वाहन चालकों की जान भी खतरे मे डालते है यही वजह है कि मोबाइल फोन अब हादसों का सबसे बड़ा कारण बनते जा रहे हैं । इसलिए हमे खुद को जागरुक होकर इस प्रकार के लापरवाही से सर्तक रहना चाहिए ।
सेलफोन पर न करें बात
भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सेल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है । गाड़ी चलाते समय सेलफोन का बिलकुल इस्तेमाल न क रें। यह सिर्फ फोन पर बात करने वाले के लिए नहीं है, मोबाइल पर मैसेज पढ़ना या कुछ और करना भी खतरनाक साबित हो सकता है । बहुत जरूरी होने पर सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर गाड़ी खड़ी कर मोबाइल का इस्तेमाल करे ।
हेडफोन से म्यूजिक सुनने से बचें
एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि वाहन चालक अक्सर म्यूजिक सिस्टम को आपरेट करती है या फिर मोबाइल पर इयर फोन लगाकर म्युजिक सुनते है जिससे वाहन चालक का ध्यान भटक जाता है और अचानक सड़क पर किसी वाहन के आने से हादसे होने का डर रहता है । जिसकी वजह से सडक हादसे की सम्भावना ज्यादा हो जाती है ।
इसके साथ एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से जिन्दगी को खतरें में ना डालो और ट्रैफिक नियमो की पालना करके खुद को और दुसरो को सुरक्षित रखें क्योकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाईल फोन का उपयोग करनें से हर चार मिनट पर एक की मौत हो जाती है । और कहा कि वाहन चलाने के दौरान ब्रेक लगाना, स्पीड बढ़ाना या मोड़ना सब कुछ नर्वस सिस्टम के काम करने पर होता है । वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने के दौरान या फिर सड़क पर चलते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है । ऐसे में वाहन चलाने के दौरान स्पीड ब्रेकर आने पर ब्रेक लगाने, सामने से आते वाहन को बचाने के लिए मुड़ने या फिर स्पीड बढ़ाने में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है और दुर्घटना घटित हो ही जाती है ।
सुनना जरूरी है… वाहन चलाते वक्त न करें मोबाइल का इस्तेमाल नहीं तो हो जाएंगे हादसे के शिकार, अगर मोबाइल सुनना या आपरेट करना जरुरी हो तो वाहन को साईड में पार्क करके इस्तेमाल करें ज्यादा समय नही देता हादसा कुछ ही पल भर हो जाता है इसलिए अपनें वाहन को साईड पार्क करके समझदारी अपनाते हुए मोबाइल का प्रयोग करें ।
क्राईम ब्रांच नें नशीला पदार्थ हेरोइन तस्कर को 16.48 ग्राम सहित किया काबू
पंचकूला 18 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशीला पदार्थो की खरीद फरोकत करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस की सभी क्राईम ब्रांच टीम को अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अलर्ट किया गया । इसी के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 एसीपी अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन 16.48 ग्राम आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गोपाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी गाँव गन्नोर जिला पटियाला हाल किरायेदार गाँव कँसल जिला एस.ए.एस नगर मौहाली पजांब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 के पास मौजूद थी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त गोपाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह जो कि पंचकूला के अलग – सेक्टरो में जाकर नशीला पदार्थ हैरोईन सप्लाई करता है जो अपनी कार में आज भी सप्लाई करनें के लिए आएगा क्राईम ब्रांच की टीम विशेष रुप से निगरानी नाकाबंदी करते हुए अनाज मंडी सेक्टर 20 के पास नाकाबंदी करते हुए उपरोक्त आरोपी को नशीला पदार्थ हैरोईन 16.48 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
प्लास्टिक के प्रकोप से निपटने हेतु हम सब को जागरुक होकर समाज को, देश को बचाना होगा एसीपी श्रीमति ममता सौदा
पंचकूला 18 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में सिंघ द्वार मन्सा देवी पर पंचकूला पुलिस द्वारा शुरु किये गये प्लास्टिक फ्री अभियान के तहत श्री पंकज अग्रवाल मोटिवेशनल स्पीकर, द्वारा लोगो को प्लास्टिक की रोकथाम व प्लास्टिक से होने वालें दुष्परिणामों बारें जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक एक ठोस पदार्थ है जिसको ना तो पानी में ,ना मिट्टी में ,ना ही जलानें पर खत्म किया जा सकता है इसको पानी में, जमीन में, जलानें पर प्रदुषण को बढावा देता है औऱ यह मानव जीवन पर धीरे-2 प्रहार कर रहा है क्योकि यह पशु तथा समुद्रीयो जीवों के साथ-2 मनुष्य जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है ।
क्योकि आज समाज पुरी तरह से प्लास्टिक पर निर्भर हो गया है जो रोजमरा की जिन्दगी में प्लास्टिक बोतलो में पानी, कप इत्यादि का प्रयोग करते है जिनके केमिकल से स्वास्थ्य पर प्रभाव पडता है । अगर समाज को इस देश को इस खतरे से बचाना है तो हम सभी को इसके घातक परिणामों बारे जागरुक होकर धीरे-2 प्लास्टिक से बनी चीजों का प्रयोग कम करके प्लास्टिक पर पाबंदी लगानी होगी ।
पंचकूला पुलिस नें अफसरो की निगरानी में नशीले पदार्थो को किया भट्टी के हवालें
-नशीले पदार्थो की खरीद-फरोख्त की सूचना व्टसअप नंबर 708-708-1100 पर दें
पंचकूला 18 मई :- पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन डॉ हनीफ कुरैशी भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, श्री मोहित हांडा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पचंकूला, श्री जशनदीप सिह रंधावा भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक अम्बाला, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला, की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमानुसार जाँच उपरान्त करकें गाँव बागवाला पचंकूला की Ess kay Hygienic गांव बागवाला पचंकूला (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 13 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 44 ग्राम 42 मिली ग्राम हिरोईन, 02 किलो 349 ग्राम गान्जा, 45 ग्राम चरस को नष्ट किया गया । इस अवसर पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से डॉ हनीफ कुरैशी भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, नें सदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।
–पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें कहा कि पंचकूला पुलिस नशा तस्करी व तस्करो के खिलाफ अभियान के तहत कडी कार्यवाही की जा रही है जिस सम्बन्ध में पुलिस कमीश्नर नें आमजन से सहयोग की अपील करतें हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त बारे संबंधित कोई जानकारी है, तो बिना किसी भय के नशा तस्करी व तस्करों की सूचना व्टसअप के माध्यम से मैसेज, फोटो, विडियो, लोकेशन ड्रग इंफो लाईन नम्बर 708-708-1100 दें । सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा । नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके ।
घर पर रह रहे किरायेदारों के वेरिफिकेशन में कोताही न बरतें डीसीपी पंचकूला
किरायेदारों की पुलिस वैरिफिकेशन हेतु आमजन से अपील*
पंचकूला 18 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया हाल में हुई कुछ विस्फोटक गतिविधियो को लेकर पंचकूला पुलिस नें कडी सुरक्षा को बढा दिया है जिसके तहत पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी भा.पु.से. के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियो पर नियंत्रण पानें हेतु घरों में बाहर से आये हुए किरायदारों की पुलिस वेरिफिकिशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें ।
क्योकि कुछ अपराधिक किस्म के व्यकित जो बाहर से आकर किराये पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते है फिर उनका रिकार्ड ना तो मकान मालिक के पास होता ना पुलिस के पास होता इसलिए कडी सुरक्षा के तहत इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए किरायेदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवानें में पुलिस का सहयोग करें ।
घर पर रह रहे किरायेदारों के वेरिफिकेशन में कोताही न बरतें :-
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि पुलिस द्वारा किरायदारों की वेरिफिकेशन हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जितना जल्दी संभव हो अपनें किरादारों का पुलिस वेरिफिकेशन करा लें और किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवानें में कोताही ना बरतें अगर किसी प्रकार की कोताही पाई गई तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
अपराध पर लगता है अंकुश :-
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि यह पुलिस रेग्यूलेशन में है पुलिस विभाग में सत्यापन के लिए एक रजिस्टर है, जिसमें थाना क्षेत्र के नौकर व किरायेदारों की तस्वीर के साथ उनका परिचय होता है । सत्यापन से अपराध पर भी अंकुश लगता है । सत्यापन नहीं कराने का परिणाम बड़ी-बड़ी घटनाओं के रूप में सामने आता है ।
पुलिस नें मन्दिर में हुई दो चोरी की वारदातों को सुलझानें में कामयाबी हासिल की ,आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला 18 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रंबधक थाना मन्सा देवी इन्सपेक्टर जगपाल के नेतृत्व में उप.नि. मिनाक्षी द्वारा मन्दिर से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज पुत्र राम कुमार वासी घुग्गी गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला के रुप मे हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अकिंत त्यागी पुत्र मुनेश त्यागी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 17 मई को मन्दिर से एल्मुनियम की चौखट चोरी हुई है जिस पर धारा 380,457 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को कल दिनांक 17 मई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से पुछताछ में पाया कि आरोपी नें दुसरी वारदात दिनांक 07 मई 2022 को माता मनसा देवी मन्दिर परिसर मे सती माता मन्दिर के दानपात्र का ताला तोडकर चोरी की थी जिस पर पहले से ही मामला दर्ज किया हुआ है और पहले भी काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है जिस आरोपी को पेश 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ रिंमाड के दौरान आरोपी के साथ अन्य सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके और आरोपी से चोरी की हुआ समान बरामद किया जा सकें ।
पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी गिरफ्तार
पचंकूला 18 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है दौरानें जांच कल दिनांक 18 मई 2022 को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल पुत्र बिजेन्द्र सिंह वासी गाँव सुधांना जिला रोहतक, उम्र 21 के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सेक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धोखाधडी की विभिन्न धाराओं व हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया ।
एसआईटी द्वारा पुलिस विभाग व अन्य विभाग में धोखाधडी करते हुए लिखित परिक्षा व शरिरिक परिक्षा देनें हेतु धोखाधडी करनें वालों के खिलाफ 8 मामलें दर्ज किये जा चुके है और इन मामलों में अभी तक 94 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।