ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए हड़बड़ी न करें पत्रकार, जांच परख कर करें खबर
- गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती पर समारोह का हुआ आयोजन
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
विश्व संवाद केन्द्र यमुनानगर जगाधरी व गुरु नानक कन्या महाविद्यालय के द्वारा ब्रह्मांड के आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डेली पोस्ट के पूर्व संपादक और अंग्रेजी मीडिया के प्रमुख स्तंभकार अजय भारद्वाज ने उपस्थित मीडिया कर्मियों, मीडिया शिक्षकों,मीडिया विद्यार्थियों और प्रबुद्ध नागरिकों को संबोधित करते हुए तथा समाज में पत्रकारों की भूमिका विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया की पत्रकार अनेक जोखिम भरी स्थितियों मे भी ईमानदारी, मेहनत और श्रद्धा के साथ अपनी भूमिका निभाते हुए मानवता की सेवा मे सदैव तत्पर रहते हैं ।
जिस तरह से से ब्रम्हाण्ड के आदि संचारक देवर्षि नारद बेबाक होकर मनुष्यता के कल्याण के लिए देवताओं को सभी लोकों के प्राणियों के कल्याण के लिए प्रेरित करते थे,उसी प्रकार पत्रकार भी अपनी परवाह न करते हुए बेबाकी से अपने मीडिया धर्म औऱ कर्म को न छोड़ते हुए पूरी प्रतिबद्धता के साथ समाज में अपना काम कर रहे हैं।यह बहुत ही अनुकरणीय एवं प्रेरक है। साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों व जनसंचार एवं पत्रकारिता के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए हड़बड़ी ना करें बल्कि जो भी खबर आए पहले उसे जाँच परख लें, उसके बाद ही खबर को प्रसारित या प्रकाशित करने के लिए प्रतिबद्ध हों।
न्यूज़ रूम में आई हुई तमाम खबरों की समीक्षा करें, फिर उसे आगे प्रेषित करें ।उन्होंने यह भी कहा कि सच कितना भी कड़वा क्यों ना हो, मगर झूठ और असत्य का साथ कभी ना दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं गुरु नानक कन्या शिक्षण शिक्षण संस्थानों की निदेशिका डाॅ वरिन्दर कौर गांधी ने कहा कि आज मीडिया ज्ञान और सूचनाओं का प्रमुख माध्यम है ।राष्ट्र निर्माण मे मीडिया की भूमिका अतुलनीय है।
मुख्य अतिथि और जाने माने समाज सेवक मंदीप सिंह कंधेला ने कहा कि मीडिया कर्म करते हुए अनेक चुनौतियों का सामना पत्रकार साथियों को करना पडता है ।मगर इन सब से विचलित हुए बिना पत्रकार अपना कर्तव्य पूरा करते हैं ।
मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के मीडिया विद्यार्थियों और पत्रकारों ने भी मीडिया के विभिन्न आयामों पर अपने विचार रखे । विश्व संवाद केन्द्र के प्रमुख हरीश कुमार और सचिन जोशी ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया ।सरदार हरभजन सिंह ने अतिथि परिचय करवाया ।कुश शर्मा ने ध्येय गीत प्रस्तुत किया । सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सदस्य रजनी प्रकाश वशिष्ठ ने सबका आभार व्यक्त किया । आयोजन में प्रस्तोता की भूमिका विश्व संवाद केंद्र हरियाणा के प्रतिनिधि डॉ उदयभान सिंह ने निभाई।इस दौरान काॅलेज प्राचार्य डाॅ आभा खेत्रपाल, मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो नेहा अरोड़ा,डी गर्ल्स कॉलेज के मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो परमेश त्यागी, इंडियन मीडिया सेंटर हरियाणा के वरिष्ठ अध्यक्ष वीरेन्द्र त्यागी, पंचनद शोध संस्थान यमुनानगर के जिला अध्यक्ष सुरेश पाल,प्रमुख संस्कृति व धर्म प्रेमी पंडित उदयवीर शास्त्री,अद्वितीय जैन, राज विद्यालय ताजकपुर के प्राचार्य करण सिंह कंबोज सहित अच्छी खासी संख्या मे मीडिया कर्मी व अनेक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे ।