Tuesday, September 16

चंडीगढ़।संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

बुद्ध पूर्णिमा पर रविवार को अंबेडकर भवन सेक्टर 37  में बुद्धिस्ट एसोसिएशन चंडीगढ़ की ओर से भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कोविड के कारण दो वर्ष बाद हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। एसोसिएशन की ओर से  डॉ श्रुति ने वंदन किया। इसके पश्चात प्रशांत द्वारा क्षमा याचना के तहत बुद्ध धर्म की 5 शिक्षाओं के बारे में बताया गया

इसके बाद  पुष्प अर्पित किए गए वह मोमबत्तियां जलाई गई।इसके बाद भगवान बुद्ध बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कैंडल और दीप प्रज्जवलित किए गए। इस मौके पर बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय, अमन चैन, सुख समृद्धि के लिए सामूहिक बुद्ध वंदना होगी और मंगलमैत्री का आयोजन किया गया।  

मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।