Panchkula Police

Police Files Panchkula 14th May- 2022

ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता के नाम पर धोखाधडी करनें वालें साइबर अपराधियो से रहें सावधान :- डीसीपी पंचकूला

                          पंचकूला 14 मई:-  पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहिता हांडा आईपीएस नें जानकारी देते हुए बताया कि जैसे -2 तकनीकी बढ रही है उसके फायदे भी है और नुक्सान भी है ऐसे मे साइबर अपराधी तरह -2 के तरीके अपनाकर लोगो को विश्वास में लेकर उनके साथ ठगी का अन्जाम देते है ऐसें में साइबर अपराधियो नें नया तरीका अपना कर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है जैसे कि आजकल साइबर अपराधी नें कुछ कॉमन नाम से ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता का नाम रखकर विज्ञापन सेव करते है ऐसे में जब कोई व्यकित किसी बुक को खरीदनें के लिए दिये गये नम्बर पर कॉल करता है फिर साइबर अपराधी आपसे आपकी निजी जानकारी ओटीपी इत्यादि पुछकर या कोई लिंक या गुगल पे पर पैसो की रिक्वेस्ट भेजकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

साइबर सैल से सिदार्थ नें बताया कि इंटरनेट पर एक ही नाम के  सच्चे व झुठे विज्ञापन होते है जो हम सीधा गुगल से बुक डिपो नाम लिखकर सर्च करते है ऐसे में आपको नही पता होता कौन सा सही है और कौन सा गल्त है जब सर्च के दौरान आपके सामनें मोबाइल नम्बर आनें पर उसको कॉल करके बुक या किसी प्रशन पत्र बारें पुछते है फिर वह व्यकित आपको विश्वास में लेकर कहेगा आपके घर पर यह भेज देते है आप आनलाईन पेमन्ट कर दो जब आप बुक की राशि उस नम्बर भेज देते है फिर वह कोई ना कोई बहाना बनाकर आपको गुमराह करके आपके साथ ऑनलाइन ठगी को अन्जाम देते है इस प्रकार के साइबर अपराधियो से सावधान रहें और ऑनलाइन बुक विक्रेता से पहले अच्छी तरह से कन्फर्म कर ले क्या वह यही है या कोई और आप उसको कहें कि पेमेन्ट कैश के लिए कहें । इसे अलावा बताया कि ऐसे कुछ मामलें इस प्रकार के सामनें आ रहे है जैसे कि एक मामला सेक्टर 21 का जिसमें एक लडकी ने प्रशन पत्र सर्च करनें के लिए मल्होत्रा बुक विक्रेता का नम्बर ऑनलाइन सर्च करके उस कॉल की जो साइबर अपराधियो नें उसके साथ ऑनलाइन ठगी का अन्जाम दिया । इस प्रकार से साइबर अपराधियो से खुद को जागरुक रखे किसी भी प्रकार निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी विक्रेता का नम्बर सीधा गुगल से सर्च करें इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर अपराध हो जाता है तो तुरन्त साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज इसके अलावा राष्ट्रीय कम्पलेंट पोर्टल नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाय़ें ।

बम निरोधक दस्ते की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर चलाया सर्च अभियान

                          पंचकूला 14 मई:-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 20 निरिक्षक अनिल कुमार के द्वारा थाना सेक्टर 20 मार्किट व अन्य भीडभाड वालें स्थानों पर बम निरोधक दस्ता टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत सेक्टर 20 मार्किट, आशियाना व गाँव अभपुर इत्यादि आसपास के कालोनी क्षेत्र में बम्ब निरोधक दस्ता टीम द्वारा स्थानों को तकनीकी उपकरणो के द्वारा जांचा गया । इसके अलावा डॉग स्क्वायड टीम द्वारा भी सेक्टर 20 मार्किट को चैक किया गया ।

 इस सर्च अभियान के तहत स.उप.नि. शकंर नें बताया कि अगर कोई सदिग्ध वस्तु नजर आती है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें और खुद को छेडछाड ना करें इसके अलावा अगर आपको कोई सदिग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी तुरन्त पुलिस को दें ।

इसके अलावा थाना सेक्टर 20 पीएसाई गुरपाल सिह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सदिंग्ध व्यकित या वस्तु नजर आती है तो उसके साथ कोई छेडछाड ना करे उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे इसके अलावा पीएसआई नें दुकानदारों से अपील करते है कहा कि क्राईम को डिटेक्ट करनें के लिए सीसीटीवी कैमरा का काफी मददगार होता है इसलिए अपनी –दुकानों व घरो के आसपास कैमरा जरुर लगवाए और अपनी दुकान में अग्निशामक सिलेंडर भी जरुर रखें । क्योकि सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमक सिलेंडर काफी अहम योगदान होता है ।

ट्रैफिक पुलिस नें विशेष चेंकिग नाकबंदी करके 120 वाहन चालको के काटे चालान

                              पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्व में आज दिनांक 14 मई को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर अजीत सिंह तथा इन्सपेक्टर ट्रैफिक सिटी बिजेन्द्र सिंह के द्वारा अलग –2 ट्रैफिक नाका लगाकर चैंकिग करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों करीब 120 वाहन चालको के चालान काटे गये । ज्यादातार चालान बिना हेल्मेट व बिना सीट बैल्ट के काटे गये है इसके अलावा ट्रैफिक लाईट पर जेबरा क्रांसिग करनें वाले वाहन चालको के चालान काटें गये ।

इस संबध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि ट्रैफिक सुरजपुर नाका के द्वारा करीब 70 वाहनों चालको के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान काटें गये इसके अलावा सिटी ट्रैफिक के द्वारा आज विशेष चेंकिग अभियान के तहत करीब 50 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया और इसके अलावा सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी ट्रैफिक नियंमो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी निगरानी की जा रही है ।

पुलिस नें जुआरियो के खिलाफ 4 मामलें दर्ज करके 5 को किया काबू

              पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सभी प्रबंधक थाना को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनां, शराब पीना या अवैध बिक्री करना तथा हगांमा करनें वालों के खिलाफ सख्ता कार्यवाही हेतु निर्देश दिये हुए है जिन निर्देशो के तहत के तहत सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु पुलिस की अलग-टीम नें अलग-2 स्थानों से 5 जुआरियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सचिन पुत्र किशोर कुमार वीस खडक मंगोली पंचकूला, मोहन शाहू पुत्र राजकुमार वासी खडक मगोंली को थाना सेक्टर 07 की टीम द्वारा,  सतीश पुत्र धर्मा वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 को थाना सेक्टर 14,  गौरव पुत्र जसवन्त वासी गाँव बीढ घग्गर तथा विकास कुमार पुत्र भवर सिंह वासी सुरजपुर रामपुर सियुडी को थाना पिन्जोर की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें पर आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करे आरोपियो को गिरप्तार किया गया

पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेल

              पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 के नेतृत्व में पीएसाई पुजा के द्वारा पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राकेश पुत्र चरणजीत वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता के पिता नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12 मई को उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी । तभी वहा पर उपरोक्त नाम का व्यकित आया और बहानें से पीडीता को घर पर ले जाकर उसके साथ छेडछाड की । इस बारे पीडीता नें अपनें घर पर आकर सारी बात बताई जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 341/506 भा.द.स. तथा पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें मे आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 13 मई को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

असामाजिक गतिविधियो पर नियत्रंणता हेतु मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस

                              पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के आदेशानुसार पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के नेतृत्व में जिला पंचकूला में पुलिस नें सुबह 9.00 बजे से लेकर शाम 3.00 बजे तक विशेष पुलिस उपस्थित दिवस पर नाकाबंदी करके गस्त पडताल चेंकिग गई ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें बताया पुलिस आज उपस्थित दिवस पर सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ज्यादातर सख्या में मार्किट, सेक्टरो ,कालोनी तथा अन्य भीडभाड वालें स्थानों पर नाकाबंदी व चेंकिग की जाती है जिसका मुख्य जिसका उदेश्य है कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वह खुद को सुरक्षित समझे ।

इसके अलावा कहा कि जब पुलिस उपस्थित दिखाई देती है कुछ शरारती तत्व भी भाग जातें है इसके अलावा इस उपस्थिति दिवस पर पुलिस द्वारा विशेष चेंकिग नाका लगाकर वाहनों को चैक किया गया ।

क्राईम ब्रांच -19 नें खनन कर्मचारियो पर फायर करनें के मामलें आरोपी को किया काबू

–आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

–क्राईम ब्रांच नें गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की

               पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.द.स. द्वारा दिए गये निर्देशानुसार इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के नेतृत्व में दिनांक 07 मई 2022 को गाँव भूड मंडलाय में खनन कर्मचारियो पर हमला व फायर करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि सैणी पुत्र स्व. गुरदीप सिंह वासी गुगा माडी के पास रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता इश्ताक खान पुत्र रामजान वासी गाँव राऊमाजरा अम्बाला नें शिकायत दर्ज करावई कि वह फलाईंग इंचार्ज है जिसका गांव मन्डेला में माईनिंग का काम है औऱ दिनांक 06 मई 2022 को दोपहर के समय एक ब्रिजा गाडी में सवार होकर सीमु वासी नबीपुर, राजीव वासी रायपुररानी, मोनी वासी पम्मुवाला, गुरदीप वासी गाव रामपुर, माईंनिंग मंडेला पर आये और शिकायतकर्ता के बारें पुछकर चले गये उसके बाद अगले दिनांक शाम 4 बजे सीमु वासी नबीपुर नें शिकायतकर्ता को फोन करके कहा कि हमे बिना रोयल्टी दिय गाड़ियां चलानी है जिस पर माईनिग इंचार्ज नें मना कर दिया फिर कहा कि आप हमारी बात नही मानोंगे तो गोली मार देंगें उसके बाद अगले दिन फिर 10 बजे फोन करके कहा कि हमें बिना रोयल्टी दिये गाडीया चलानी है फिर शिकायतकर्ता के मना करनें पर उन्होनें कहा कि हम तुम्हे बताते है कि हम कौन है तथा उसके बाद शाम करीब 2.00 के करीब बाला जी माईन्स मन्डलाये पर गुरमीत सिह, जसविन्द्र सिह,सुखविन्द्र सिह, विक्रम सिह गाव मन्डलाये में मोजुद थे । तो वहा पर एक सफेद स्कार्पियो गाडी आई जिसमे 6-7 लड़के थे, जिन्होनें गाडी का नम्बर छुपाया हुआ था जिन्होनें मौजूद व्यक्तियो के साथ रोयल्टी बंद करनें के नाम पर मारपिटाई की औऱ धमकानें लगें तभी  और उनमे से एक लड़के नें हाथ मे लिये पिस्तोल से मौजूद व्यक्तियो जसविन्द्र व अन्य लडको पर जान से मारनें की नीयत से तीन फायर कियें । तभी वह पर उन पर उन व्यक्तियो नें ईधर ऊधर भाग कर अपनी जान बचाई । उसके बाद फिर  सीमु नाम के व्यकित नें शिकायतकर्ता को धमकी देते हुए कहा कि अभी तो ये ट्रैलर दिखाया है यदि तुमनें मेरे या मेरें गैग का नाम लिया तो तुम्हे जान से मार दुंगा । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,384,387,307,506, भा.द.स  आर्मस एक्ट के तहत थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में आगामी अनुसंधान इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा मामलें में गहनता से सीसीटीवी व अन्य तकनीकी मदद से छानबीन करते हुए उपरोक्त मामलें की गैंग एक आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है ।

पुलिस नें रेजिडेंशियल व मार्किट एसोसिएशन से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवानें की अपील

              पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार आज दिनांक 14 मई को एक विशेष अभियान चलाया गया जिस अभियान सभी थाना प्रबंधको द्वारा अपने-2 अधीन क्षेत्र में रेजिडेंशियल व मार्किट एसोसिएशन के मैम्बर के साथ मिलकर रिहायसी क्षेत्र व मार्किट इत्यादि में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवानें की अपील की गई । इसके अलावा लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिग व ठीक प्रकार से फोकस हेतु भी विचार विमर्श किया गया ।

इस संबध में मौका पर मार्किट एसोसिएशन के साथ बात करते हुए प्रबंधक थाना सेक्टर 05 से प्रीतम सिह नें बताया कि सीसीटीवी कैमरा हर गतिविधियो पर नजर रखता है चाहे वह घर हो या मॉल, बैंक यो काई दुकान और किसी भी प्रकार की क्राईम घट जानें पर पुलिस की जांच पडताल में काफी मददगार साबित होता है ।

इसके अलावा प्रंबधक महिला थाना नेहा चौहान द्वारा भी मार्किट का जायजा लेते हुए दुकानदार तथा मार्किट एसोशिएसन मैम्बर के साथ मिलकर कुछ चिन्हित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की डायरैक्शन करनें बारें हिदायत दी गई क्योकि कुछ जगहो पर कैमरे तो लगे रहते है परन्तु उनके फोकस की वजह से कुछ मददगार साबित नही होते इसलिए आज इनकी ठीक प्रकार से फोकस हेतु अपील की गई ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें बताया कि सीसीटीवी कैमरा एक आधुनिक तकनीक है जिसकी मदद से हमे अपराधो पर नियत्रणं तथा अपराधियो को पकडनें में काफी सहयोग मिलता है औऱ आज के समय में स्कूल, कार्यालय, रेलवें स्टेशन, सिनेंमा हॉल, मॉल, अस्पताल, घरो तथा मार्किट इत्यादि में कैमरो के द्वारा निगरानी करना एक जरुरत हो गई है क्योकि कैमरे लगें होनें के कारण असामाजिक गतिविधियो पर नियत्रंण पाया जाता है कुछ शरारती तत्व कैमरा लगे होनें के कारण घटना को अन्जाम नही देते इसलिए ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरें लगवाकर पुलिस का सहयोग करें क्योकि सीसीटीवी कैंमरा अपराधी को पकडनें में काफी मददगार साबित होतें है ।

पुलिस नें शराब पीकर हगांमा करनें वालें तीन व्यक्तियो को किया गिरफ्तार

               पचंकूला 14 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.द.स. के सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिए गये कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुलडबाजी करता या कोई व्यकित शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसी सन्दर्भ में प्रंबधक थाना सेक्टर 20 अनिल कुमार के द्वारा कल दिनांक 13 मई की शाम को शराब पीकर हुलडबाजी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अरविन्द पुत्र राजपाल वासी गाँव फतेहपुर सेक्टर 20 , विपिन कुमार पुत्र अमीर चंद वासी खडक मगोंली सेक्टर 01 तथा संजय मलिक पुत्र माधव मलिक वासी गाँव फतेहपुर सेक्टर 20 पंचकूला के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 मई को प्रबंधक थाना सेक्टर 20 साथी कर्मचारियो के साथ असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 में मौजूद थे तभी वहां पर सरेआम शराब पीकर तीन व्यकित हुलडबाजी कर रहें है जो आपस में एक –दुसरे को गालिया दे रहें है जिनकी वजह आमजन की शान्ति भंग हो रही है जो थाना प्रभारी नें मौका पर पहुँच तीनो व्यक्तियो को गिरफ्तार करके आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया ।