Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 11 May 22

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

केवाईसी अपडेट करवानें का झांसा देकर साइबर क्राईम को अन्जांम देनें वालें साइबर क्रिमनलों से रहें सावधान । पुलिस उपायुक्त पंचकूला*

            पंचकूला 11 मई :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधी अलग -2 तकनीक द्वारा लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम देकर उनके साथ ठगी करते है साइबर अपराधियो नें के वाई सी अपडेट का नया तरीका अपनाकर लोगो को झांसा देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है इस प्रकार का साइबर अपराध करनें वालों से सावधान रहें क्योकि साइबर अपराध आपको के वाई सी अपडेट करवानें के नाम पर कॉल ,मैसेज तथा लिंक भेजकर साइबर अपराध को अन्जाम देते ।

क्योकि बैंक , पे टी एम इत्या सस्थां खाता धारक के के वाई सी अपडेट मागंती है ऐसे में साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाकर के वाई सी अपडेट करनें का बहाना बनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यकित आपको केवाईसी अपडेट करनें हेतु कॉल तथा मैसेज करता है तो इस प्रकार के साइबर अपराधियो से सावधान रहें क्योकि इस प्रकार के साइबर अपराधी, बैंक केवाईसी, पेटीएम के वाईसी तथा अन्य मोबाइल वॉलेट की केवाईसी करवानें हेतु झांसा देकर साइबर अपराध को अन्जाम देते है इसके अलावा साइबर अपराधी खुद को किसी बैंक का अधिकारी, पेटीएम का अधिकारी बताकर ठगी को अन्जाम देते है ।

इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर अपराध घटित हो जाता है तो किसी प्रकार से घबरानें की जरुरत नही है औऱ इसकी शिकायता साइबर कम्पलेंट पोर्टल नम्बर 1930 तथा www.cybercrime.gov.in पर इसकी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा थाना में स्थित साइबर हेल्प डेस्क से मदद लें ।  

पुलिस नें गाय चोरी के मामलें में आरोपी को किया काबू

                       पंचकूला 11 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में उप.नि. सुखविन्द्र सिहं पुलिस चौकी इंजार्ज सेक्टर 25 द्वारा गाय चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान कुलदीप उर्फ खडू वासी गाँव मानक टबरा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ओमप्रकाश वासी गांव टपरिया जिला पंचकुला हाल मदन पुर नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई वह पशुपाल करके दुध बेच कर गुजारा करता है जिसके पास 20-25 गाय चोरी हुई है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 380 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करके हुए उपरोक्त मामलें में चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें मारपिटाई के मामलें में 3 आरोपियो को किया काबू

                            पंचकूला 11 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज सुशील कुमार के द्वारा लडाई झगडा के मामलें में तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अरुण पुत्र बंसी लाल तथा विकास पुत्र बसी लाल वासीयान राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा सुरज पुत्र मुकेश कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अंकित पुत्र भागीरथी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 07 मई 2022 मौली जांगरा चण्डीगढ के पास अरूण पुत्र बसीलाल गालियां देनें लगा औऱ फिर उसने अपनें साथी, विकास, सुरज के साथ शिकायतकर्ता के साथ मिलकर लडाई झगडा किया औऱ सरिये से सिर में भी वार किया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए तीन उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें पेट्रोल पंप से कार्ड स्वाईप मशीन चोरी करनें वालें 2 बाईक सवार को किया काबू*

                            पंचकूला 11 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना सेक्टर 05 के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 21 सतीश कुमार के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अरविन्द सिंह सग्गू पुत्र पाल सिंह वासी सेक्टर 127 मौहाली तथा कर्णवीर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी स्वराज इन्कलेव सेक्टर 127 मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मैनेजर फिलिंग स्टेशन सेक्टर 03 पंचकूला मनोज कुमार नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10.04.2022 को शाम को करीब 6.45 पर दो व्यकित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवानें के लिए आए जिन युवको नें पे टी एम से भुगतान करके एस बी आई कम्पनी स्वाईप मशीन चोरी करके ले गये । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से घटना को अन्जाम देते समय प्रयोग की गई मोटरसाईकिल जावा को बरामद करके कार्यवाही की गई ।

क्राईंम ब्रांच नें किया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपित गिरफ्तार

  • T 20 क्रिकेट सट्टेबाजी में  24 मोबाइल फोन , 3 लैपटॉप, 2 एल ई डी स्क्रीन, 2 माईक्रो फोन, 2 सूटकेस 16 मोबाइल फोन से जुडे हुए तथा 22000 रुपये बरामद करनें में कामयाब

                    पंचकूला 11 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के नेतृत्व में एसीपी क्राईम अमन कुमार के पर्यवक्षण में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा कल दिनांक 10 मई देर रात्रि आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी के रेकैट का भंडाफोड करते हुए 4 आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित कुमार पुत्र विजय कुमार वासी विजय कालौनी फाजिल्का , गोविन्द आहूजा पुत्र शिव दयाल वासी डोगरा मौहल्ला हिसार हाल किरायेदार सिटी इन्कलेव जीरकपुर मौहाली, दिनेश्वर पुत्र अमीर चंद वासी टोहाना फतेहाबाद तथा रोहित भाटिया पुत्र सतीश कुमार वासी गगनदीप कालौनी जोदेवाला लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 को गुप्त सूचना मिली कि क्रिकेट सट्टेबाजी का मुख्य आरोपी नरेश कुमार उर्फ नानक वासी सेक्टर 12-ए, पंचकूला जो अपनें उपरोक्त साथियो के साथ मिलकर सेक्टर 07 पंचकूला में किराए पर मकान लेकर क्रिकेट सट्टेबाजी करते है जिस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम नें मौका पर तुरन्त रेड करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार करनें में कामयाबी हासिल की तथा आरोपियो के पास सट्टेबाजी में प्रयोग की हुई वस्तुएं बरामद की है जिसमें 22 हजार रुपये कैश, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी स्क्रीन, 3 इंटरनेट डोंगल, 2 माईक्रो फोन, 1 कम्पयुटर माउस, 5 मोबाइल चार्जर, कुल 24  मोबाइल फोन, 2 सुटकेश (जिस 16 मोबाईल जुडे हुए थे) तथा नोट बुक (टी-20 आईपीएल क्रिकेट मैच बारे ) तथा केलकुलेटर अन्य समान बरामद किया । आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

  • पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी नें बताया कि पंचकूला या ट्राई सिटी में इस प्रकार का अवैध कार्य में सलिंप्त व्यक्तियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी