Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 10 May 22

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बढाई सर्तकता

  • जिला पंचकूला में 09 बार्डर नाकों पर बढाई सर्तकता

पंचकूला 10 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पडौसी राज्य में हुई अपराधिक गतिविधि का प्रयास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्तकता बढा दी गई है जिसके मध्यनजर जिला पंचकूला के साथ लगते 09 बार्डर नाकों पर कडी सुरक्षा बढाते हुए नाकों पर बंकर बनाकर पुलिस कर्मियो तैनात किया गया जिनके द्वारा सदिंग्ध व्यक्तियो व वाहनों पर कडी निगरानी की जायेगी ।

इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें गम्भीरता से लेते हुए कहा कि बम्ब निरोधक दस्ता टीम तथा डॉग स्क्वाड टीम को भी सर्तक किया गया है जो टीम जिला पंचकूला क्षेत्र में अलग-2 भीड-भाड तथा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जांच कर रही है और आगे भी लगातार जारी रहेगी । ताकि किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियो लगाया जा जा सकें ।

इसके साथ पुलिस कमीश्रर नें थाना प्रबधकों व नाका इन्चार्जो व अन्य पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देश दिए गये कि जिला में सुरक्षा को लेकर सर्तक रहें किसी भी प्रकार की अपाराधिक व असमाजिक गतिविधि पाई जानें पर सख्त कार्यवाही करें ।

इसके अलावा स्वंय सीनियर पुलिस अधिकारियों द्वारा भी समय -2 पर बार्डर नाकों तथा अन्य पेट्रोलिंग पार्टी को भी अपराधियो गतिविधियो बारें सर्तकता व कडी सुरक्षा हेतु ब्रीफ व चैक किया जा रहा है ।

इसके साथ ही पुलिस कमीश्र्र नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई सदिंग्ध वस्तु या कोई व्यकित दिखाई दें तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।

बैंक अधिकारी बताकर सीनियर सिटीजन वेरिफिकेशन का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करनें वालें आरोपी को किया काबू

                                           पंचकूला 10 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना मन्सा देवी निरिक्षक के नेतृत्व में सब इन्सपेक्टर मिनाक्षी के द्वारा ऑनलाइन ठगी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील कुमार मण्डेला पुत्र राजेन्द्र मण्डेला वासी दुमुरकोला गुलालढीह जिला देवघर झारखंड के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक साइबर हेल्प डेस्क मन्सा देवी पंचकूला मे पीडीत व्यकित पुर्ण सिंह रावत वासी शिखर अपार्टमेन्ट, सेक्टर 05 मनसा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19 नवम्बर 2021 को एक अन्जान नम्बर से शिकायतकर्ता को फोन किया और कहा कि मै एचडीएफसी सेक्टर 17 से बोल रहा हुँ । और सीनियर सीटिजन की वेरिफिकेशन कर रहा हुँ । जिस संबध में पीडिता से उसका खाता नम्बर इत्यादि पुछकर फोन में प्राप्त ओटीपी की डिटेल ले कर शिकायतकर्ता के खातें से करीब 50 हजार रुपये की ठगी कर ली । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 420 भा.द.स. के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

सब इन्सपेक्टर मिनाक्षी नें बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दिल्ली में ऑनलाइन ठगी के मामलें दर्ज है जो अपनें साथियो के साथ मिलकर किसी भी बैंक अधिकारी बताकर लोगो के साथ ऑनलाइन ठगी का अन्जाम देते है औऱ आरोपी के खातें में करीब 7 लाख रुपये की जब्त भी करवाया गया है । जो काफी लोगो के साथ वारदात को अन्जाम दे चुका है  इस प्रकार के साइबर अपराधी अपनें आपको बैकं अधिकारी बताकर सीनियर सिटीजन या अन्य किसी भी प्रकार की वेरिफिकेशन करवानें का झांसा देकर लोगो ऑनलाइन ठगी का अन्जाम देते है

अपील :- नोडल अधिकारी साइबर हेल्प डेस्क थाना मन्सा देवी मिनाक्षी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यकित की किसी भी बैंक का नाम लेकर बात करता है तो उस पर विश्ववास ना करें ना ही कोई निजी जानकारी जैसें बैक खाता नम्बर , ओटीपी तथा अन्य कोई कार्ड से सम्बन्धित जानकारी किसी भी अन्जान व्यकित के साथ सांझा ना करें ।

पुलिस नें किराये पर मकान लेनें का झांसा देकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

                                           पंचकूला 10 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस सेक्टर 21 सतीश कुमार के द्वारा घर किराये पर लेने का झांसा देकर करीब 1 लाख रुपये की ठगी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अक्षय कुमार पुत्र जसंवत वासी गांधी ग्राम बैजनाथ जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.01.2022 को शिकायतकर्ता मोनिका गुलाटी वासी सेक्टर 21 नें शिकायत दर्ज करवाई कि एक रणदीप नाम के व्यकित नें घर किराए पर लेनें के लिए शिकायतकर्ता के पिता से बातचीत करते हुए कहा कि मै आपका घर किराए पर लेना चाहता हुँ और आपको एडवांस में पैस भेज देता जो आप अपनें बैंक खाता नम्बर या पेटीएम नम्बर शेयर कर दें । फिर साइबर अपराधी नें पैसे रिसिव करनें का झांसा देकर पीडित के खाते से 99998/- रुपये की ठगी कर ली । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा.द.स.के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में ठगी गई उपरोक्त राशि में से 52300/- रुपये की राशि को फ्रीज करवा दिया गया है और मामलें में सलिप्त आरोप को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई इसके अलावा इस मामलें में आगे तफतीश जारी है जो ताकि मामलें में अन्य धोखाधडी में ठगी गई राशि को बरामद व सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके ।

एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को किया काबू

                  पचंकूला 10 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिसा एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है दौरानें जांच कल दिनांक 09 मई 2022 को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तेजवीर पुत्र सतीश कुमार वासी गाँव ककाना जिला सोनीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

क्राईम ब्रांच नें 6.15 ग्राम हैरोइन सहित आरोपी को किया काबू

                    पंचकूला 10 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी, के निर्देशानुसार , इन्सपेक्टर निर्मल सिह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गौरव पुत्र रमेश कुमार वासी वासी हैरिटेज अपार्टमैन्ट पीर मुच्छला ढकौली जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक क्राईम की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 में मौजूद थी दौरानें गस्त एक सदिंग्ध व्यकित को काबू किया । जिस व्यकित की पहचान गौरव पुत्र रमेश कुमार के रुप में हुई जिस व्यकित के पास से तालाशी के दौरान अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 6.15 ग्राम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।