सरकारी हाई स्कूल के छात्रों और उनकी माताओं के साथ मातृ दिवस मनाया 

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 10 मई :

सरकारी हाई स्कूल कजेहरी सेक्टर 53  चंडीगढ़ में बालिका भारत परियोजना के तहत मातृ दिवस समारोह  धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर हाई स्कूल,कजेहरी के बच्चों ने कविता पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर स्कूल द्वारा बच्चों के बीच कार्ड बनाना, पोस्टर बनाना और कविता पाठ आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर विभिन्न स्कूल जैसे गवर्नमेंट हाई स्कूल कजेहरी सेक्टर 53, गवर्नमेंट मॉडल  स्कूल-बुरैल, गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल  धनास चंडीगढ़  सीनियर सेकेंडरी स्कूल-38 वेस्ट के स्कूलों के विद्यार्थियों  ने भाग लिया।

 इस अवसर पर इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ हारमोनी ने प्रतियोगता में भाग लिए बच्चों और माताओं समूर्ति चिन्ह ओर छात्रों को जलपान का वितरण भी किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीआरपीएस की चेयरपर्सन हरजिंदर कौर का बच्चों और माताओं के प्रति प्रेरक भाषण  समाज के लिए सभी सकारात्मक सक्रियता लाने के लिए बहुत उत्साहजनक रहा इस अवसर पर विशेष अतिथि लेखिका एवं कवित्री मंजू मल्होत्रा ​​फूल  ने भी  छात्राओं को भविष्य में सही मायने में सार्थक मां बनने के कदमों के बारे में प्रेरित करने के लिए कविता के माध्यम से संदेश दिया इस अवसर पर इनर व्हील के सदस्य मंजू अरोड़ा ने भी विजेता छात्रों के पुरस्कारों का प्रायोजन किया।

 इस अवसर पर सीसीपीसीआर की अध्यक्ष श्रीमती. हरजिंदर कौर एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर  ओर लेखिका मंजू मल्होत्रा इनर व्हील क्लब प्रेसिडेंट  इंदिरा घोष ओर मंजू अरोडा ने विजेता  छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर छात्रों की माताओं को स्कूल प्रिंसीपल द्वारा भी सम्मानित भी किया गया। 

 कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर ने छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए अतिथियों स्वागत एव उपस्थित सभी टीचर्स  पेरंट्स स्टूडेंट का धन्यवाद कर आभार जताया  इस अवसर पर  सचिव डॉ. नीरजा ,मंजू अरोड़ा, प्रेरणा सिंगला ,डॉ सीमा, मोना शर्मा ,सीमा चटर्जी ,अंकिता अग्रवाल सोनिया वधवा, डॉ. हिम्बाला वर्मा, अरीना दुग्गल ,अंशु पवार, सोनल सबरवाल उपस्थित रहे इस अवसर पर  स्कूल के अध्यापकों  एवं स्कूल स्टाफ ओर  विद्यार्थियों का भी विशेष सहयोग रहा