आर्किटेक्ट्स के सम्मेलन में रिलीज की गई किताब ‘फाइव डिकेड्स ऑफ इंडियाज बिल्ट एनवायरनमेंट’
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 8 मई, 2022:
जियोन एग्जीबिशंस द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर्स (आईआईआईडी) के दिल्ली रीजनल चैप्टर, आईआईआईडी चंडीगढ़ चैप्टर और इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) चंडीगढ़ चैप्टर के सहयोग से होटल हयात रीजेंसी में ‘लैप ऑफ लक्ज़री’ नामक एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश के शीर्ष वास्तुकारों और इंटीरियर डिजाइनरों ने भाग लिया। कई दिग्गजों ने निर्माण उद्योग के विभिन्न पहलुओं जैसे डिजाइन, वास्तुकला, भवन और निर्माण उत्पादों पर अपने विचार साझा किए।
जियोन एग्जीबिशंस के डायरेक्टर, आदर्श गिल ने ‘लैप ऑफ लग्जरी’ के मौके पर बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “निर्माण, बुनियादी ढांचे, वास्तुकला और डिजाइन के क्षेत्र में डिजाइन और टैक्नोलॉजी के नवीनतम ट्रेंड्स ने अवसरों और चुनौतियों का भंडार खोल दिया है और हमें इस सबके साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है।”
सम्मेलन के दौरान आर्किटेक्ट दीक्षु कुकरेजा द्वारा लिखित ‘फाइव डिकेड्स ऑफ इंडियाज बिल्ट एनवायरनमेंट’ (भारत के निर्माण पर्यावरण के पांच