केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार की विफलता के कारण हरियाणा में बिजली संकट बना हुआ है : चंद्रमोहन
पचकुलांसंवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, 7-5-22 प्रेस नोट
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार की विफलता के कारण हरियाणा में बिजली संकट बना हुआ है। भाजपा-जजपा सरकार की विफलता के कारण आज प्रदेश की जनता बिजली के लिए तरस रही है और उद्योग धंधे ठप्प हो रहे हैं। हरियाणा में गहराते बिजली संकट के कारण हजारों लोगों का रोजगार छिन गया है। कामगार लगातार पलायन कर रहे हैं।
यहां जारी बयान में भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को प्रदेश के लोगों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश में जिन दामों पर अडानी द्वारा बिजली सप्लाई की जानी थी, उस रेट पर बिजली देने का दबाव भी प्रदेश सरकार और बिजली मंत्री नहीं बना पा रहे हैं। प्रधानमंत्री से करीबियों के कारण अडानी लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रेक्ट होने के बावजूद एक बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी करवा चुके हैं, लेकिन फिर भी कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक बिजली सप्लाई नहीं कर रहे।
चन्द्रमोहन ने कहा कि मार्च के अंतिम दिनों से ही प्रदेश में बिजली संकट खड़ा होने लगा था। उसी समय यह भी तय था कि आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी, लेकिन बिजली की समुचित व्यवस्था करने की बजाए सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठे रही। पहले कहा गया कि 10 अप्रैल से प्रदेश में बिजली संकट नहीं रहेगा। जब 10 अप्रैल चली गई तो कहा कि 20 अप्रैल तक सब सामान्य हो जाएगा। इसके बाद सरकार ने एक मई को प्रदेश में बिजली सुचारू होने की रट लगानी शुरू कर दी। लेकिन, अब एक मई भी चली गई। मगर बिजली का संकट बरकरार है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह का बिजली संकट इन दिनों बना है, ऐसा कभी नहीं बना। हालात ये हैं कि कारखाने बंद होने से मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है। सरकार तुरंत इस संकट को दूर कर प्रदेशवासियों को राहत प्रदान करे।