वैंड़र्स और रेहड़ी-फड़ी वालों ने टाऊन वैंड़िग कमेटी के सदस्य मुकेश गिरी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा
चण्डीगढ़ : सैक्टर 45 में रेहड़ी फड़ी संघर्ष कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला की अगुआई में हुई जिसमें टाऊन वैंड़िग कमेटी के सदस्य मुकेश गिरी व बड़ी संख्या में वैंड़र्स और रेहड़ी-फड़ी वालों ने भाग लिया। सभी ने मुकेश गिरी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जिस पर मुकेश गिरी ने बताया कि उन्हें तथा टाऊन वैंड़िग कमेटी के सदस्यों को चयनित हुये लगभग 2 माह का समय बीत चुका है व इस समय अवधि के दौरान वे अनेकों बार वैंड़र्स और रेहड़ी फड़ी वालों की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से मिल चुकें है लेकिन अभी तक उसके साकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ सके। मुकेश गिरी ने कहा कि चयनित सदस्यों की किसी भी प्रकार की कमेटी का गठन अभी तक किया ही नहीं गया जिस कारण समस्याएं हल नहीं हो रही। इसके अलावा अभी तक ये भी ज्ञात नहीं है कि उनके अतिरिक्त टाऊन वैंड़िग कमेटी के कौन-कौन से सदस्य चयनित हो कर गयें हैं। मुकेश गिरी ने आश्वासन देते हुये कहा कि जैसे ही कमेटी गठित की जाती है तो वे वैंड़र्स और रेहड़ी फड़ी वालों की समस्याओं को बड़े सशक्त ढंग से प्रस्तुत करेंगे एवं वे वैंड़र्स और रेहड़ी फड़ी वालों की आवाज बन शहर में एक उदाहरण बन कर उभरेंगे। और यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन का रास्ता पकड़ा जाएगा।