Friday, December 19

 जीरकपुर , 2 मई

अब आपके सिटी में जापानी फ़ैशन का जलवा होगा। युवाओं को जापान के स्टाइल के साथ ही सजने संवरने की सारी अवश्यक्ता यहीं पूरी हो जाएगी।  ये सब आपको मिलेगा वीआईपी रोड जीरकपुर के मिनिसो में ।यंगस्टर  दीवानगी की हद तक  कास्मेटिक , स्टेशनरी, टॉयज, गिफ्ट्स के जापानी फ़ैशन को पसंद करते हैं। । 
पंजाब  के जाने माने समाज के प्रबुद्ध नागरिक भाई गुरजिंदर सिंह सिद्धू  ने इसका आगाज किया। फ्रेंचाइजी ऑनर नितिन  व अर्चना पुजारी ने बताया कि उत्तर भारत में मिनीसो का यह मेरा बारहवां आउटलेट है दरअसल मिनीसो का कंसेप्ट युवाओं की जरूरतों पर आधारित है इसीलिए युवा वर्ग इसका दीवाना है।