-डीएम, श्री महावीर कौशिक ने तत्काल प्रभाव से जिला पंचकूला से अन्य सीमावर्ती राज्यों में चारे की आवाजाही पर रोक लगाने के जारी किए आदेश

 -प्रदेश में चारे की कमी है, जिससे चारे के दाम बढ़ रहे हैं-डीएम

– डीआरओ व डीडीपीओ को सभी ग्राम सचिवों व पटवारी को जिला पंचकूला के सभी गांवों में इस संबंध में मुनायदी करवाने के दिये निर्देश

पंचकूला 2 मई- जिला मजिस्ट्रेट श्री महावीर कौशिक ने तत्काल प्रभाव से जिला पंचकूला से अन्य सीमावर्ती राज्यों में चारे की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं जो अगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।
जिलाधीश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उनके संज्ञान में आया है कि राज्य में चारे की कमी है जिससे चारे के दाम बढ़ रहे है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य में बढ़ती कीमतों और कमी के कारण हरियाणा से अन्य सीमावर्ती राज्यों में चारे की आवाजाही तुरंत प्रभाव से रोक दी जानी चाहिए।
आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त पंचकूला जिले में इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस उपायुक्त नाकों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर सभी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को स्पष्ट निर्देश देंगे कि पंचकूला से सीमावर्ती राज्यों में चारा लें जाने वाले सभी वाहनों जैसे ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राॅली की आवाजाही को तुरंत प्रभाव से रोका जाये। इसके अलावा जिला राजस्व अधिकारी एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को इस संबंध में सभी ग्राम सचिवों एवं पटवारियों द्वारा जिला पंचकूला के सभी गांवों में मुनायदी करवाने के भी निर्देश दिये गये है।