पंचकूला 22 अप्रैल:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. राजकुमार के द्वारा पुलिस डयूटी में बॉधा पहुँचाने वा रेत चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमरजीत सिंह तथा रोहित कुमार वासीयान गाँव लाहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21 अप्रैल 2022 को पीसीआर इन्चार्ज गस्त पडताल करते हुए प्यारे वाला नदी के पास एक ट्रैक्टर ट्राली नदी के पास रेता चोरी करके आ रहे थें । जो पीसीआर पुलिस टीम नें रोकनें की कोशिश की जो सडक की तरफ भाग गया जब ट्रैक्टर ट्राली को रोका तो ट्रैक्टर चालक नें पुलिस के साथ हाथापाई की फिर उसके उपरान्त पीछे से एक स्कॉरपियों गाडी आई उसका ड्राईवर भी पुलिस की डयूटी में बाधा करते हुए हाथापाई करनें लगा फिर वहा से ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गये उसके उपरांत बीच रास्ते में स्कॉरपियो गाडी नें पीसीआर को रास्ते में रोककर कहा कि यह ट्रैक्टर मेरे साथी अमरजीत का है और हम मिलकर माईनिंग करते है अगर तुमने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने की कोशिश की तो जान से हाथ धो बैठोगे । जिस बारे थाना रायपुररानी में धारा 186,353,341,379,506,120-बी, भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में तत्पर्ता से कार्यवाही करते उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
Trending
- श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा 161वां अन्न भंडारा आयोजित
- हरमनदीप को मिस थीम व काजल को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा
- खालसा कॉलेज में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव में 80 फीसदी विद्यार्थी शॉर्टलिस्टेड
- आगजनी से किसानों हुए नुकसान की राज्य व केंद्र सरकार तुरंत मुआवजा दे : लखविंदर सिंह औलख
- गौड़ीय मठ के पूर्व आचार्य की 101वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष में नगर संकीर्तन निकाला गया
- भाजपा नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल द्वारा आइ.एस.आई. प्रेरित आतंकवादियों को करारा जवाब
- ਛੱਜੂ ਮਾਜਰਾ ਕਲੋਨੀ ਵਿਖੇ ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਕੂਲ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਸਨਮਾਨਿਤ – ਡਾਕਟਰ ਖੇੜਾ ।
- योगी आदित्यनाथ करेंगे सतकर्मिक मिशन के भव्य आश्रम का उद्घाटन