अलकेमिस्ट अस्पताल, पंचकुला ने हमीरपुर में न्यूरोसर्जरी व कार्डियक ओपीडी शुरू की
पंचकुला, 16 अप्रैल :
अल्केमिस्ट अस्पताल, पंचकुला ने शनिवार को हमीरपुर के साईं अस्पताल व आईवीएफ सेंटर में अपनी न्यूरोसर्जरी और कार्डियक ओपीडी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। न्यूरोसर्जरी ओपीडी रीढ़ व मस्तिष्क संबंधी बीमारियों और कार्डिएक ओपीडी हृदय संबंधी बीमारियों के लिए होगी।
अलकेमिस्ट अस्पताल में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित समस्याओं के विशेषज्ञ व न्यूरोसर्जरी कंसल्टेंट व पीजीआई, चंडीगढ़ से एमसीएच न्यूरोसर्जरी, डॉ मनीष बुद्धिराजा न्यूरोसर्जरी ओपीडी में हर महीने के दूसरे गुरुवार को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक साई अस्पताल और आईवीएफ सेंटर, हमीरपुर में उपलब्ध रहेंगे। जबकि कार्डियक ओपीडी के लिए अलकेमिस्ट में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट व पीजीआई, चंडीगढ़ से डीएम कार्डियोलॉजी, डॉ सुधांशु बुडाकोटी हर महीने के तीसरे सोमवार को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
डॉ मनीष बुद्धिराजा ने कहा कि अल्केमिस्ट अस्पताल में न्यूरो मॉनिटरिंग एवं नेविगेशन की तकनीक का प्रयोग दिमाग एवं रीढ़ की हड्डियों के मरीजों के लिए, ब्रेन सर्जरी में अवेक ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, इंडोसकोपिक ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी तकनीक-स्पाइन की समस्या के लिए डिस्क के लिए किया जाता है।
पीजीआई, चंडीगढ़ से डीएम कार्डियोलॉजी डॉ सुधांशु बुडाकोटी को कई वर्षों से कार्डियक स्टेंटिंग पेरीफेरल स्टेंटिंग पेसमेकर सहित विभिन्न कार्डियक प्रक्रियाएं करने का अनुभव है।