Police Files, Panchkula -25 March – 22
डिटैक्टिव स्टाफ नें अवेैध 10 पेटी शराब वरना कार सहित आरोपी को किया काबू
पचंकूला 25 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल लाते हुए अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र जगीर सिह वासी गाँ खारकुआ पिजौर पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सुरजपुर के पास मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि अवैध शराब बेचनें का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें चण्डीमन्दिर के पास नाकाबन्दी करके उपरोक्त आरोपी को अवैध शराब की 10 पेटी देसी शराब व उसकी कार सहित काबू किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
हत्या का प्रयास करनें वालें मुख्य आरोपी को किया काबू
पचंकूला 25 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिंह के द्वारा हत्या का प्रयास करनें वालें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतीश कुमार पुत्र स्व. धर्मादास वासी गाँव चिडिया भवन जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव दफ्फरपुर डेरा बस्सी मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुनील पुत्र पुलियत वासी गाँव सुंडरा डेरा बस्सी जिला मौहाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह राज मिस्त्री का कार्य करता है और कुछ दिन पहलें माया पत्नी धर्मदास नें मजदूरी की थी । जिसकी मजदूरी 5000/- रुपये बनी थी जो कि पैसे लेनें के लिए आई थी जिसको पैसो के लिए दिनांक 06.12.2021 को समय दिया था परन्तु दिनांक 05.12.2021 को माया के लडके सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता को फोन करके कहा कि सेक्टर 28 पचंकूला में मिलो जैसे ही शिकायतकर्ता वहां पर पहुँचा वहा पर सतीश व अन्य 7 से 8 लडको के साथ खडा मिला तो उसी समय शिकायतकर्ता के साथ सतीश व अन्य लडको नें मारपिटाई करनी शुरु कर दी और सतीश नें अपनें हाथ में लिये चाकू को बाई साईड कमर में वार किया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,324,307 भा0द0स0 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 24 मार्च को गिरफ्तार किया गया औऱ गिऱफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि मुकदमा में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।
पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू
पचंकूला 25 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में अवैध गतिविधि जैसे जुआ खेलना, शराब का अवैध धन्धा करना इत्यादि पर पुलिस द्वारा कडी कार्यावाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 24 मार्च को प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में स.उप.नि. हरेन्द्र सिंह नें गस्त पडताल करते हुए अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविन्द्र सिंह पुत्र जागर सिंह वासी गाँव रामपुर शियुडी कालका के रुप में हुई । जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम रविन्द्र सिहं का व्यकित शराब का अवैध धन्धा करता है जिस बारें प्राप्त सूचना पर आरोपी रविन्द्र सिंह के पास से अवैध 12 बोतल शराब सहित काबू करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से काबू करके कार्यवाही की गई ।
क्रांईम ब्रांच नें तीन मोटरसाईकल चोर किये काबू
पचंकूला 25 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, डीएसपी क्राईम ब्रांच अमनकुमार व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें दो गिरोह का पर्दाफाश किया था जिन आरोपियो के पास से करीब 20 चोरीशुद्वा मोटरसाईकिल बरामद की है जिस सम्बंध में कल दिनांक 24 मार्च को गिरोह के अन्य आरोपियो को भी गिरफ्तार किया गया इन आरोपियो की पहचान धीरज उर्फ शल्लू पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा कमल कुमार पुत्र गुरनाम वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा कल्याण सिंह पुत्र राधे श्याम वासी बजीरपुर जिला करौली राजस्थान के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त तीनो आरोपियो नें मिलकर दिनांक 23 जनवरी 2022 को रतपुर कालौनी नालागढ रोड पिन्जौर से बद्दी फार्मा कम्पनी में नौकरी करनें वालें व्यकित विजय चमोला वासी रतपुर कालौनी की मोटरसाईकिल चोरी को अन्जाम दिया था जिसकी शिकायत पर थाना पिन्जौर में धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देनें वालें 3 आरोपियो को कल दिनांक 24 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।