पंजाब पुलिस ने कोविड-19 टीकाकरण बूस्टर डोज़ के लिए विशेष कैंप लगाया
- कार्यालय डायरैक्टर जनरल पुलिस, पंजाब
- 142 पुलिस कर्मियों ने कोविड-19 का टीका (बूस्टर डोज़) लगवाया
चंडीगढ़, 24 मार्चः
पंजाब पुलिस ने वीरवार को यहां पंजाब पुलिस के हैडक्वाटर में पुलिस कर्मिर्यों को कोविड-19 वैक्सीनेशन बूस्टर डोज़ लगाने के लिए विशेष कैंप लगाया। इस दौरान पंजाब पुलिस हैडक्वाटर और मोहाली जिले में तैनात 142 पुलिस अधिकारियों ने कोविड-19 बूस्टर डोज़ का टीका लगवाया है।
डीजीपी, पंजाब श्री वी.के. भावरा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के मद्देनज़र पंजाब पुलिस के कल्याण विंग द्वारा ऐसे वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने टीका (बूस्टर डोज़) लगवाने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को उत्साहित भी किया।
अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ए.डी.जी.पी.) कल्याण अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी पुलिस कर्मचारियों को एक आगामी संदेश दिया गया था कि सिर्फ़ वही कर्मचारी बूस्टर डोज़ के लिए योग्य हैं जो दूसरी डोज़ लगवाने के बाद 9 महीने का समय पूरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी आज बूस्टर डोज़ नहीं लगवा सके उनके लिए 28 मार्च, 2022 को ऐसा ही कैंप फिर लगाया जायेगा जिससे वह भी टीका (बूस्टर डोज़) लगवा सकें।