मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल 11/15 चौराहे पर शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर देंगे श्रद्धांजलि
- मुख्यमंत्री सेक्टर सात में भगत सिंह के नाम पर बनने जा रहे सामुदायिक केंद्र की भी आधारशिला रखेंगे
पंचकूला 22 मार्च:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल शहीदी दिवस के अवसर पर 11/15 चौराहे पर शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद 10 बजे सेक्टर सात में भगत सिंह के नाम पर बनने जा रहे सामुदायिक केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देशभर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की कड़ी में भाजपा द्वारा 23 मार्च को प्रदेश भर के हर मंडल पर शहीदी दिवस मनाया जाएगा। इसी के चलते पंचकूला जिला में भी सभी मंडलों के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों में भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद वहाँ मुख्य वक्ताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को शहीदों के बलिदान की गाथा सुनाई जाएगी।उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं द्वारा 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर पूरे प्रदेश भर में “ मेरा रंग दे बसंती चोला” के तराने को गाया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मेरा रंग दे बसंती चोला अभियान में शहीद नमन यात्रा के तहत राष्ट्रीय स्मारक हुसैनवाला से शहीद स्मारक की पवित्र मिट्टी जोकि युवा मोर्चा द्वारा यहां लाई गई है उसे सभी कार्यकर्ता नमन कर तिलक करेंगे।