प्राथमिक  प्रशिक्षण केन्‍द्र,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल , भानू में 22 मार्च  को 472वॉ जीडी रिकरूट बैच का दीक्षांत एवं शपथ समारोह का होगा आयोजन

पंचकूला मार्च 19:

प्राथमिक  प्रशिक्षण केन्‍द्र,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल , भानू में 22 मार्च  को 472वॉ जीडी रिकरूट बैच का दीक्षांत एवं शपथ समारोह का आयोजन किया जायेगा। 

संजय अरोरा, महानिदेशक, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, इस समारोह के मुख्‍य अतिथि होगें। श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत किया जायेगा जबकि  कॉस्‍टेबल जौनी कुमार 38वीं वाहिनी परेड की कमान संभालेगें। 

इस दीक्षांत एवं शपथ समारोह में 27 राज्‍यों के कुल 514 जिसमें 173 पुरूष एवं 341 महिला जीडी संवर्ग के प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित होगें जो कि भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल का हिस्‍सा बनेंगें। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि महोदय विजेताओं को ट्राफियां देकर सम्‍मानित करेंगें। 

44 सप्‍ताह की कठोर प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षणार्थियों को शारीरिक प्रशिक्षण, हथियारों, फायरिंग, बैटल इनोक्‍यूलेशन एवं ड्रिल के अलावा शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम बनाया गया है । इसका मुख्‍य उददेश प्रत्‍येक सैनिक को वास्‍तविक युद्व में तैनात होने की तैयारी के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित करना है। 

इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने अपनी विशेष भूमिका निभाई है यह एक महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है कि अपनी देश की सेवा के लिए म‍हिलाएं आगे बढ रही हैं। 44 सप्‍ताह की कठोर प्रशिक्षण में  प्रत्‍येक महिला को इस तरह से मजबूत बनाया गया  है की वे  देश की सेवा के साथ-साथ अपनी पारिवारिक जिम्‍मेवारियां भी निभा सके। श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढाया गया है।