पंचकूला जिले में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिये जिला बिजली कमेटी के चेयरमैन व अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया की अध्यक्षता में हुई बैठक
- बिजली विभाग द्वारा दी जा रही आॅन लाईन सर्विसज को 15 दिन में निपटाने के दिये निर्देश
- जिला बिजली कमेटी के सदस्य सचिव एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने यूएचबीवीएन विभाग के अधिकारियों की ओर से समस्याओं को जल्द निपटाने का चेयरमैन को दिया आश्वासन
- पंचकूला, 19 मार्च:
पंचकूला जिले में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व जनता की समस्याओं के निदान को लेकर जिला बिजली कमेटी के चेयरमैन व अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में प्रथम बैठक आयोजित की गई।
हरियाणा सरकार के बिजली विभाग की ओर से जिला में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये एक कमेटी गठित की गई है, जिसके चेयरमैन, अंबाला के सांसद श्री रतनलाल कटारिया नियुक्त किये गये है। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को सदस्य सचिव, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को कमेटी का सदस्य, कालका विधानसभा के एमएलए श्री प्रदीप चैधरी को सदस्य, जिला परिषद के चेयरमैन श्री गगनदीप सिंह को सदस्य, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता श्री हरीश चंद्र पंत को संयोजक और एनआरई के प्रोजेक्ट आॅफिसर श्री राजेंद्र सिंह को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।
यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता श्री हरीश चंद्र पंत ने आरडीएसएस स्कीम के तहत जिला पंचकूला में हुये कार्यों और चल रहे बिजली विभाग के कार्यों के बारे में जिला कमेटी के चेयरमैन श्री कटारिया को विस्तृत जानकारी दी।
चेयरमैन ने कहा कि केंद्र सरकार और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि बिजली भारत के राज्यों के अंतिम गांवों में सुचारू रूप से पंहुचे। इस कड़ी में पंचकूला के ग्रामीण आंचल में भी बिजली की आपूर्ति ज्यादा देने की हरियाणा सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा तरक्की की ओर अग्रसर है और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति तक पंहुचे यहीं सरकार की मंशा है। उन्होंने बैठक में आये बरवाला के मडंलाध्यक्ष गौतम राणा व पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा द्वारा रायपुररानी व बरवाला की समस्याओं के बारे में चेयरमैन को अवगत करवाया। उन्होंने ग्रामीणों एवं पंचकूला की रेजीडेंस वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयी समस्याओं का और बिजली विभाग द्वारा दी जा रही आॅन लाईन सर्विसज को 15 दिन में निपटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजनेता हो या नौकरशाही सबका कत्र्तव्य है कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करें तभी देश, प्रदेश व जिला तरक्की की ओर अग्रसर होगा।
जिला बिजली कमेटी के सदस्य सचिव उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने यूएचबीवीएन विभाग के अधिकारियों की ओर से चेयरमैन श्री कटारिया को आश्वासन दिया कि अगली बैठक तक सभी समस्याओं का निदान संबंधित अधिकारियों द्वारा कर लिया जायेगा। बैठक में जिले के सर्कल और दो डिविजन और आठ सब डिविजन मदनपुर, शहर, मनसा देवी पिंजौर, बरवाला, कालका, रायपुररानी, सब अर्बन के एसडीओ, एक्शन ने भाग लिया। यूएचबीवीएन के पिंजौर कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, पंचकूला के एक्शन भूपेंद्र बधावन, एसडीओ बरवाला आशीष चैपड़ा, माता मनसा देवी मंदिर एसडीओ निर्मल सिंह, एसडीओ सिटी संजय वर्मा और एनआर आई के पीओ राजेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव अमित गुप्ता, पंचकूला के उद्योगपति एवं समाज सेवी रमाकांत भारद्वाज, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान प्रमोद सोनी, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, आरडब्ल्यू एसोसिएशन के पदाधिकारी, सुखदर्शनपुर के पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह व एससीबीसी सैल के जसमेर सिंह बंजारा तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।