स्पीकर विजय सिन्हा पर भड़के सीएम नीतीश कुमार, कहा- इस तरह से नहीं चलेगा सदन

बिहार विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान सीएम नीतीश ने आपा खो दिया। स्पीकर विजय सिन्हा ने बड़े ही शांति से सीएम नीतीश की नीति को गलत करार दे साफ कर दिया कि अब पुरान जमाना भूल जाइए। स्पीकर ने साफ कह दिया कि विधायिका का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। पहले तो सीएम नीतीश ने स्पीकर विजय सिन्हा की जमकर खरी-खोटी सुनाई। लेकिन इस बार दांव उल्टा पड़ गया। बड़े ही गंभीर अंदाज में अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सुशासन की पोल खोल कर रख दी। साथ ही यह मैसेज दे दिया कि अब दबाया नहीं जा सकता। सीएम नीतीश ने जब स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए तो अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कह दिया कि कहां गई आपके जीरो टॉलरेंस वाली नीति ?

पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय जिले में वहां की स्थानीय पुलिस और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच हुए विवाद को लेकर आज बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच कहासुनी हो गयी। नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं इस तरह से सदन नहीं चलेगा। दरअसल लखीसराय की घटना को लेकर बिहार विधानसभा में पिछले कई दिनों से गतिरोध जारी है। सोमवार को भी बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने लखीसराय में 9 लोगों की हत्या का मामला उठाया और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

सीएम नीतीश आज विस अध्यक्ष पर फूट पड़े। ऐसी स्थिति शायद ही कभी देखने को मिली होगी जब मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष के निर्णय पर सवाल खड़े किये और जमकर हतोत्साहित किया।   सदन में सीएम नीतीश अध्यक्ष विजय सिन्हा पर भड़कते हुए कहा कि संविधान के अनुसरूप काम होगा। न हम किसी को फंसाते हैं और न बचाते हैं। आप इस तरह से हाऊस चलायेंगे? आप गलत कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं चलने देंगे। इस तरह की चर्चा हाउस में नहीं की जाती। सदन में स्पीकर विजय सिन्हा ने भी सीएम नीतीश को करारा जवाब दिया। विजय सिन्हा ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र का मसला है। तीन दिनों तक सदन में यह सवाल उठते रहा। लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया। स्पीकर ने कहा कि हम विधायिका का अपमान नहीं होने देंगे। दोनों तरफ से काफी नोकझोक हुई।  अगर आप न किसी को फंसाते हैं और न किसी को बचाते हैं इस फार्मूले पर चलते हैं तो लखीसराय मसले पर भी यह नीति लागू होनी चाहिए। आपकी नीति सही नहीं है।

ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि संविधान से सिस्टम चलता है। क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती है, सदन में नहीं। नीतीश ने कहा कि हम पुलिस के काम में दखल नहीं देते। स्पीकर ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र का मामला है और दोषियों पर कार्रवाई न करके निर्दोष को फंसाया गया है। मामले को लेकर सदन में काफी देर तक हमामा हुआ।विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस के द्वारा लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक संविधान की बात है तो मुख्यमंत्री हमसे ज्यादा जानते हैं। मैं आपसे सीखता हूं। स्पीकर ने कहा कि जिस मामले की बात हो रही है उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है। मैं विधायकों का कस्टोडियन हूं। मैं जब भी क्षेत्र में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि थाना प्रभारी और डीएसपी की बात नहीं कह पा रहे हैं। आसन को हतोत्साहित करने की बात ना हो। सरकार गंभीरता से इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।आप लोगों ने ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया है।

मीडिया से बातचीत में मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र में न डीएसपी किसी की बात मानता है न थानाध्यक्ष सुनता है। बिहार में सीएम अधिकारियों को बचाते हैं। विधायकों का अपमान कराते हैं। नीतीश मामले में पर्दा डालना चाहते हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि हम तो इस मामले को काफी दिन से उठा रहे हैं। अब जब बीजेपी से सवाल किया तो नीतीश भड़क रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट

दरअसल, लखीसराय में सरस्वती पूजा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति स्पीकर का करीबी है। इसे लेकर स्पीकर ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताई थी। किंतु अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। मामला अभी विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के पास है।