राहुल कनाल के घर पड़ी छापेमारी पर अदित्या ठाकरे नाराज़

अपने करीबी राहुल कनाल के घर पर छापेमारी पर आदित्य ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पर पहले भी हमले हो चुके हैं, मगर यह छापेमारी दिल्ली का आक्रमण है। जब से चुनाव की घोषणा हुई है तब से महाविकास मोर्चा डरा हुआ है। विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, बंगाल में भी हुआ है। अब यह महाराष्ट्र में शुरू हो गया है। सभी केंद्रीय एजेंसी भाजपा के लिए सिस्टम बन चुकी है मगर महाराष्ट्र नहीं झुकेगा और महाराष्ट्र नहीं रुकेगा।

  • आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल पर इनकम टैक्स की रेड
  • संजय राउत की प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले बड़ी कार्रवाई
  • राहुल कनाल एक बिजनेसमैन है जो शिवसेना कि युवा सेना के पदाधिकारी भी हैं
  • यशवंत जाधव के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने कुछ दिनों पहले छापेमारी की थी

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट,

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी माने जाने वाले शिवसेना के पदाधिकारी और शिरडी ट्रस्ट के सदस्य राहुल कनाल के घर पर आयकर विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की है। प्रदेश मंत्री अनिल परब के करीबियों के आवास और दफ्तर पर भी इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई की।  इससे पहले आईटी विभाग ने बीएमसी के विभिन्न कॉन्ट्रैक्टर्स और शिवसेना नेताओं के कार्यालयों और परिसरों में छापेमारी की थी।

इनकम टैक्स विभाग ने सुबह-सुबह शिवसेना नेता और शिर्डी मंदिर के ट्रस्टी राहुल कनाल के घर पर छापा मारा है आयकर विभाग ने की एक टीम ने कनाल के बांद्रा स्थित बाबा हॉस्पिटल के पास मौजूद अलमेड़ा इमारत स्थित घर में छापेमारी की है इमारत के नीचे केंद्रीय सुरक्षा बल का जबरदस्त बंदोबस्त तैनात किया गया है। फिलहाल राहुल घर पर हैं या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है। राहुल कनाल एक बिजनेसमैन है जो शिवसेना कि युवा सेना के पदाधिकारी भी हैं। आदित्य ठाकरे के करीबियों में उनका शुमार होता है।

बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई इस छापेमारी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग हो या फिर दूसरी कोई जांच एजेंसी बिना सबूतों के कोई भी इस तरह की कार्रवाई नहीं करता है। कनाल के बारे में जरूर इनकम टैक्स विभाग को कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी, जिसके आधार पर उन्होंने यह रेड की है। ऐसे में कनाल को इनकम टैक्स विभाग के साथ सहयोग करना चाहिए।

इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पर बोलते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में इस तरह के हमले पहले भी हुए हैं, अब भी हो रहे हैं। पहले भी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में हुआ है। अब यह महाराष्ट्र में शुरू है।

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने ठाकरे परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे और अनिल परब के लिए सचिन वझे की तरह काम करने वाले बजरंग खरमाटे और फाइनेंस पार्टनर सदानंद कदम के सलाहकार राहुल कनाल पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। सोमैया ने कहा कि सैकड़ों करोड़ रुपये जिस प्रकार से इन लोगों ने कमाए हैं उसका जवाब तो देना ही होगा।

बता दें कि आयकर विभाग द्वारा हाल ही में मुंबई में शिवसेना के एक पार्षद और बीएमसी के कुछ पार्षदों के परिसरों पर की गई छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की लगभग तीन दर्जन संपत्तियों का पता लगाया था, जिसमें कुछ कथित बेनामी सम्पत्तियां भी शामिल हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने द्वारा जारी एक बयान में कहा था कि विभाग ने मुंबई में 25 फरवरी को 35 से ज्यादा परिसरों पर छापेमारी की। बयान के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन ठेकेदारों ने फर्जीवाड़ा कर दो सौ करोड़ रुपये की आय छिपाई।