वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद कि बलिदानी दिवस मनाया

चण्डीगढ़ :

पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ एवं आजाद फ्रंट के तरफ से वीर क्रांतिकारी श्री चंद्रशेखर आजाद के 91वी बलिदानी दिवस इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस 1कालोनी न .4 में अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व में मनाई गई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया इस मौके पर पूर्वांचल विकास महासंघ के अध्यक्ष शशी शंकर तिवारी ने कहा कि असल में जो देश आजादी के असल हीरो ये लोग है जिनके कारण देश कि आजादी मिली। जिनको आज के समय युवा वर्ग भूलती जा रही है जो चिंता का विषय है आज के ज्यादा युवा वर्ग हीरो हीरोइन को याद कर रहे है और देश के वीर जवानो को भूलते जा रहे है इस मौके पर तिवारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से मांग किया कि देश के वीर जवानो के जन्मदिन दिवस व बलिदानी दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित किया जाय।और स्कूलों के अंदर में वीर महापुरुषों के जीवनी को पढ़ाना चाहिये। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्तिथ लालजी यादव, तारा शंकर तिवारी , नंदलाल पटेल ,तुलसीराम पाण्डेय ,राम प्रवेश, सुदामा, रामेश्रेय ,चंद्रभान ,अनीश, पाण्डेय रामसागर आदि लोग उपस्थित थे।