आईटीबीपी भानू में राष्ट्रीय श्वान एवं पशु प्रशिक्षण संस्थान, द्वारा आयोजित के9 वेबिनार में अन्तर्राष्ट्रीय गंध वैज्ञानिक डॉ0 डेविड ने श्वानों के बारे में दी विस्तृत जानकारी
पचंकूला, 25 फरवरी:
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु पंचकुला में राष्ट्रीय श्वान एवं पशु प्रशिक्षण संस्थान, द्वारा आयोजित तृतीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार के9 वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह में श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय गंध वैज्ञानिक डॉ0 डेविड ने श्वानों के बारे में फोर्स मल्टीप्लायर तथा उनकी विभिन्न प्रकार की ऑपरेशनल डियूटियों के साथ-साथ ट्रैनिंग एडस के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें देश भर के 1000 से अधिक श्वान चालकों व श्वान प्रशिक्षकों ने गहतना से सुना।
वेबीनार को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र श्री ईश्वर सिंह दूहन ने के9 सैल, गृह मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार निदेशक कर्नल पी0के0 चुग का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के सेमिनार आयोजित करने का आग्रह किया।
इस वेबिनार में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सीमा सशस्त्र बल, आसाम राईफल्स, एस0पी0जी0 एन0डी0आर0एफ0, एन0एस0जी0, एस0डी0आर0एफ0 व देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों के साथ-साथ श्वानों से जुडी अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के पदाधिकारी एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ सहित 1000 से अधिक पदाधिकारियों ने भाग लिया।