Police Files Panchkula – 01 February 22
एसीपी पंचकूला नें प्लास्टिक फ्री अभियान चलाकर दिया सन्देश
पचंकूला 01 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल भा.पु.सें. के निर्देशानुसार पुलिस आय़ुक्त पंचकूला सौरभ सिह एव पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में एसीपी पंचकूला श्रीमती ममता सौदा के सन्दर्भ में आज 01 फरवरी 2022 को पुलिस लाईन पंचकूला में प्लास्टिक मुक्त को लेकर एक अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत एसीपी पंचकूला नें पुलिस परिवार के सदस्यो के साथ एक मीटिग का आयोजन करके उनको प्लास्टिक मुक्त हेतु जागरुक करतें हुए कहा कि धरती एक मात्र ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन संभव है । यहां खाने के लिए फल, पीने के लिए पानी, सांस लेने के लिए वायु अर्थात वह सभी तत्व उपलब्ध हैं जो मनुष्य के लिए आवश्यक है । वर्तमान समय में कई प्रदूषण से हमने समुद्र, पहाड़, मैदान आदि को प्रदूषित किया है । प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहे हैं जोकि वर्तमान में एक विकराल रूप धारण कर लेगा । इस समय प्लास्टिक का उपयोग मनुष्य, जानवरों और समुद्री जीवों के लिए हानिकारक है । सिगल यूज प्लास्टिक को हम सामान्य भाषा में कहें तो ऐसा प्लास्टिक जिसका उपयोग हम केवल एक ही बार करते हैं, जिसे हम डिस्पोजेबल प्लास्टिक कहते हैं और हम दैनिक जीवन में प्लास्टिक का समान का प्रयोग हेतु डिपेन्ड हो गयें है जो कि यहा आनें वाला समय में प्लास्टिक एक खतरनाक रुप ले रही है और हमें प्लास्टिक के समान जैसें प्लास्टिक की थैलियां, पालीथिन, प्लास्टिक के गिलास, पानी की बोतलें इत्यादि का प्रयोग धीरे-2 कम करकें इसको अपनें जीवन शैली से बिल्कुल खत्म कर दें ।
इसी अभियान के दौरान एसीपी पंचकूला ने कहा कि प्लास्टिक एक सामग्री है जिसको खत्म नही किया जा सकता है प्लास्टिक सिर्फ नुक्सान ही करेंगी चाहें यह हवा में हो, पानी हो या जमीन में हो । इस नुक्सान ही करेगी और इसके साथ एसीपी पंचकूला नें कहा कि हम तुम सब मिलकर प्लास्टिक मुक्त समाज को एक नई जीवन धारणा दी जा सकती है इसके साथ ही कहा अगर हम अपनें बच्चो को अभी से इसके नुक्सान बारें जागरुक करेंगे तो यही बच्चो कल भविष्य है जो आगें आनें वाली पीढी से प्लास्टिक मुक्त होगी औऱ इसके साथ महिलाओ को इस अभियान के दौरान कपडें के बनें बैग भी उपलब्ध करवायें गयें ताकि प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाया जा सकें ।
पुलिस नें घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में 4 आरोपी गिरफ्तार
पचंकूला 01 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना रायपुररानी की टीम द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में 4 आरोपी गिरफ्तार कियें गयें । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सन्दीप पुत्र हरपाल , विकास कुमार पुत्र मदन लाल, हेमन्त कुमार पुत्र विक्रम तथा अनिरुद्व पुत्र महिन्द्र वासीयान गढ कोटाहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासीयान रायपुरानी नें थाना रायपुररानी में शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी सन्दीप, विकास, हेमन्त कुमार, अनिरुद्व तथा अन्य आरोपियो नें दिनांक 23.12.2021 शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यो को बदमाश लाकर भूमि मे घुसकर धमकाया और शिकायतकर्रता की जमीन पर चल रहे काम को रूकवाने के लिए मजदूरो को भगा दिया और दिनांक 24.12.2021 सुबह के करीब उपरोक्त आरोपियो नें अन्य 20-25 नामालूम व्यक्तियो नें लाठी तथा तलवार के साथ शिकायतकर्ता के घऱ पर हमला कर दिया औऱ घर परिवारजन के साथ मारपिटाई लडाई झगडा किया है जिस झगडें के दौरान शिकायतकर्ता व उसके परिवार के सदस्यो को चोटें आई है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,354,452,506 भा.द.स. के तहत थाना रापुररानी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए कल दिनांक 31 जनवरी को 4 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
Public Relations Officer
पुलिस लाईन में सन सोलर सिस्टम स्थापित को लेकर डीसीपी नें समझौता पर कियें हस्ताक्षर
पचंकूला 01 फरवरी :-
आज दिनांक 01 फरवरी 2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल भा.पु.से. के निर्देशानुसार, पुलिस आयुक्त पंचकूला सौरभ सिह भा.पु.से. के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.सें. के द्वारा अल्टीमेट सन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर श्री बी.एस. यादव व राजेन्द्र कुमार जिला प्रोजेक्ट आफिसर की अध्यक्षता में पुलिस लाईन पंचकूला में स्थित एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक व क्वार्टर गार्द के लिए सन सोलर सिस्टम को स्थापित करनें हुए पावर परचेज समझौता किया गया ।
यह समझौता पुलिस लाईन पंचकूला में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक व क्वार्टर गार्द के लिए अल्टीमेट सन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा 25 साल तक के लिए किया गया ।
इस दौरान श्री राजकुमार ह.पु.से. पर्यवक्षण अधिकारी पुलिस लाईन पंचकूला नें कहा कि सौर ऊर्जा स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है और इस ऊर्जा से कोई प्रदूषण नहीं होता ना ही बिजली उत्पन्न करने में ओज़ोन परत या पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं होता है और इसको स्थापित करनें से कम पैसों में पर्याप्त विद्युत् उत्पादन करकें सौर ऊर्जा से उत्पन्न बिजली का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे एक बार सोलर पैनल लगवाकर आप 25 से 40 सालों तक विद्युत संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं ।
इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा कि आनें वालें कुछ समय में इस प्रकार के सन सोलर सिस्टम पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार सभी पुलिस थाना में भी स्थापित कियें जायेगें ।
पंचकूला को ड्रग फ्री सिटी बनानें के लिए बैठक का किया आयोजन
पचंकूला 01 फरवरी :-
आज दिनांक 01 फरवरी 2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.सें. के नेतृत्व में माननीय अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा ज्ञानंचद गुप्ता के द्वारा गठित सब कमेटी ओन ड्रग फ्री पंचकूला के अध्यक्ष श्री वी.के. कपूर रिटायर्ड आई.पी.एस (पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस) अध्यक्षता में एण्टी ड्रग कमेटी के नोडल अधिकारी एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार के समन्वय में ड्रग फ्री पंचकूला को लेकर एक मीटिग आयोजन किया गया ।
इस मीटिंग का मुख्य उदेश्य है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाकर नशें के खिलाफ अभियान चलाकर नशें की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाकर जिला पंचकूला को ड्रग फ्री बनाया जा सकें ।
इस मीटिग के दौरान रिटायर्ड आई.पी.एस वी.के. कपूर नें कहा कि पुलिस को अपनें सोर्स नेटवर्क व आसूचना स्टाफ को मजबूत करना होगा तथा मैडिकल स्टाफ, दवाई विक्रेता (केमिस्ट दुकानदारो) तथा शिक्षा सस्थाओं को जोडकर एक अभियान के तहत कार्यवाही करकें नशें पर रोकथाम की जायेगी और पुलिस द्वारा नशीलें पदार्थो को सप्लाई करनें वालों के खिलाफ अभियान के लगातार कार्यवाही जारी है और आगें भी पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा गुप्त सूचनाओं के आधार पर नशें तस्करो का व नशें के अड्डो का पता करकें उनको बदं व नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी और सभी शिक्षा सस्थाओं में जाकर नशें के दुरुपयोग व इसकी रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाया जायेगा ।
इसी दौरान डीसीपी पंचकूला नें कहा कि नशे की लत ने कई लोगों के घर व जिंदगी को तबाह कर दिया है और नशा समाज का सबसें बडा दुश्मन है जो व्यकित तथा समाज की शारिरिक रुप से कमजोर तो करता ही है कई बार गम्भीर अपराध को तरफ भी ले जाता है ।
नशा तस्करों की जानकारी हेतु आमजन से अपील :-
इस बैठक के दौरान एसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि जिला में नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 पर कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे संबंधित कोई जानकारी है, तो वह पुलिस के साथ इस टोल फ्री नंबर पर साझा कर सकता है । इसके अतिरिक्त जिला पंचकूला पुलिस कन्ट्रोल रुम में 0712-2582100 या अन्य सम्बधित पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन में दे सकता है और सूचना देनें वालों को नाम वा पता पुर्णत गुप्त रखा जायेगा और इस बैठक कें दौरान श्री डी.पी. सोनी, श्री डी.पी. सिंघल तथा डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीभी मौजूद रहें ।
क्राईम ब्रांच नें अवैध हथियार सहित आरोपी को किया काबू
पचंकूला 1 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार अवैध शराब, अवैध हथियार तथा जुआ खेलनें वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इन्चार्ज अन्नत राम व उसकी टीम द्वारा कल दिंनाक 31 जनवरी को अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान संजय पुत्र धर्मा वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 31 जनवरी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें सैक्टर 14 पंचकूला तथा सैक्टर 19 क्षेत्र में मौजूद थी तभी बुढनपुर की तरफ एक व्यकित को शक की बुनाह पर अवैध हथियार सहित काबू किया औऱ आरोपी के पास से एक अवैध देस्सी कट्टा बरामद किया गया और आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एसआईटी नें दुसरें की जगह पर परिक्षा देनें धोखाधडी के मामलें आरोपी को किया काबू
- आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया
- मामलें में अब 5 आरोपी गिरफ्तार कियें जा चुके है
पचंकूला 1 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य भर्ती के परिक्षा देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा देनें के मामलों में धोखाधडी करनें वालें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र सुभाष वासी बुढा खेडा जुलाना जिला जीन्द के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 18 जनवरी 2022 को मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यकित मानिक पुत्र आजाद सिह वासी निन्दाना रोहतक जो कि पुलिस या अन्य विभागों में भर्ती होनें के लिए अपनें जाल में फँसाकर पैसें लेकर परिक्षाए देता है जिस बारें पुलिस ने सूचना पाकर सैक्टर परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पंचकूला सें मानिक पुत्र आजाद सिह को गिरफ्तार करकें आरोपी के खिलाफ अभियोग सख्या 28 दिनांक 18.01.2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में गहनता से जांच करनें हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार एसआईटी का गठन किया गया जो मामलें में आगामी जांच करतें हुए कल दिनांक 31 जनवरी को मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया और उपरोक्त मामलें में अब तक 5 आरोपी गिरप्तार किये जा चुकें है ।
फर्जीवाडा :- सिपाही पद के असल उम्मीदवार की जगह धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट के मामलें में एस.आई.टी अन्य 5 आरोपियो को किया काबू
- एस.आई.टी, फर्जीवाडा में धोखाधडी करनें वालें 5 अन्य आरोपियो को किया काबू
- दुसरें की जगह फिजिकल टेस्ट देनें के मामलें में 19 आरोपियो को कर चुकी है गिरफ्तार । एस.आई.टी
पचंकूला 01 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के मामलों में धोखधडी करनें वालें 5 अन्य आरोपियो को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अजय कुमार पुत्र बलबीर सिह वासी गाँव मटलोडा बरवाला, रणबीर सिह पुत्र सतबीर सिह वासी बिठमढा हिसार, नवीन पुत्र सतवीर सिह वासी गाँव सुरब्रा जिला जीन्द, दिनेश पुत्र होशियार सिह वासी गाँव गोरखपुर जिला फतेहाबाद तथा सन्दीप सिह पुत्र ईशवर सिह गाँव खेरी उकलाना हिसार के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में हरियाणा पुलिस में सिपाही पद के लिए भर्ती हेतु शारिरिक टेस्ट चला रहा था तभी एच.एस.एस.सी कमीशन के तैनात स्टाफ नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यकित जो कि टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके फिन्गर प्रिन्ट मिलान नही हो रहें है जो किसी दुसरें व्यकित विनोद उम्मीदवार की जगह पर टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिस बारें पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर पहुँच कर कार्यवाही की गई और आरोपियो के खिलाफ अभियोग सख्या 512 दिनांक 26.12.2021 को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी अनुसधान हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार गहनता से छानबीन जांच हेतु विशेष एस.आई.टी. का गठन किया गया जो एस.आई.टी. इन्चार्ज एसीपी मुख्यालय पंचकूला श्री विजय कुमार ह.पु.से. की अध्यक्षता में गहनता से छानबीन की जा रही है जिस मामलें में गहनता से छानबीन हेतु उपरोक्त मामलें में छानबीन करतें हुए कल दिनांक 31 जनवरी 2022 को अन्य सलिप्त 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।