Police Files, Panchkula – 20 January
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस नें कडे सुरक्षा के इंतजाम
- पुलिस सादें कपडो पर निगरानी हेतु तैनात की गई
- गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सुरक्षा को लेकर 18 विशेष पुलिस नाकें लगायें गयें
- कुल 27 नाकों के द्वारा की जा रही है निगरानी
- पुलिस बाडी कैमरो के द्वारा भी निगरानी करेंगी
पंचकुला पुलिस, 20 जनवरी 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पचंकूला में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था इन्तंजाम कियें गये और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस पंचकूला द्वारा कडी चौकसी बरती जा रही है जो पुलिस नें सुरक्षा को लेकर 18 पुलिस नाकें स्थापित कियें गयें जिनके द्वारा आनें जाने वाले सदिग्ध व्यकित या वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है इसके अलावा पुलिस द्वारा अलग से 9 पुलिस बार्डर नाकें भी लगायें गयें है जिनके द्वारा आनें जानें वालों पर निगरानी की जा रही है इसके साथ पंचकूला पुलिस के द्वारा सभी प्रबंधक थाना अपने अपनें क्षेत्र में स्थित में स्थित होटल, धर्मशालाओ व बाजारों में चैंकिग, की जा रही इसके अलावा बिना नम्बर वालें वाहनों पर सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि किसी प्रकार कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।
पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि कोई सदिंग्ध व्यकित के बारें में कोई बस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे । और इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है । ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें । ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके ।
इसके अलावा पंचकूला पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करतें हुए कहा कि दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर परेड ग्राउंड सैक्टर 05 पंचकूला की तरफ आनें जानें वालें इन्टरनल रुट हैफेड चौक, सैक्टर 04/05 ट्रैफिक लाईट चौकं से अन्दर की तरफ व सैक्टर 09/10 ट्रैफिक लाईट चौक की तरफ ये रास्ते बंद रहेंगें इन रास्ते से परेड ग्राऊण्ड में हिस्सा लेनें के अलावा किसी भी वाहन को अन्दर नही जानें दिया जायेगा इस सम्बन्ध में आप लोगो से अपील है कि आप इन रास्तो के अलावा कोई अन्य रास्तो का प्रयोग करकें पुलिस का सहयोग करें ।
पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में उम्मीदवार के स्थान पर फिजिकल टेस्ट देनें वालें अन्य तीन आरोपी काबू
पंचकुला पुलिस, 20 जनवरी 2022
- मामलों में अब तक 22 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि माह दिसम्बर 2021 में हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन के द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती की प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल सैक्टर 03 पंचकूला में फिजिकल परिक्षा ली जा रही थी तभी परीक्षा के दौरान दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की ओर सें फिजिकल परिक्षा के दौरान असल उम्मीदवार के स्थांन पर दुसरें व्यक्ति के खडे होनें व टेस्ट में हिस्सा लेनें का प्रयास करनें के मामलें बारें सूचना प्राप्त हुई थी । जो सूचना प्राप्त करकें इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 एएसआई हरेन्द्र सिह नें मौका पर पहुँचकर आरोपियो के खिलाफ धारा 419/420/467/468/471/120बी भा.द.स. एंव एच.पी.ई एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलों में गहनता जांच हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार एस.आई.टी, का गठन किया गया औऱ एस.आई.टी. इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा जांच करतें हुए पुलिस विभाग व अन्य विभागो में फर्तीयो में फर्जीवाडा करनें वालों के खिलाफ कार्यावही करतें हुए कल दिनांक 23 जनवरी को मामलें में सलिप्त दो आरोपी सन्दीप कुमार पुत्र कृष्ण वासी गाँव चुलकाना जिला पानीपत, शमशेर पुत्र सुरजभान गाँव जोरासी पानीपत तथा आज दिनांक 25 जनवरी को अन्य सलिप्त तीसरें आऱोपी पवन पुत्र सतवीर सिह वासी गाँव जाजनवाला नरवाना जीन्द को गिरफ्तार किया गया है जो आरोपियो नें असली उम्मीदवारों के जगह पर फिजिकल टेस्ट देकर धोखाधडी के मामलों में गिरफ्तार किया गया है ।
एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताय कि पुलिस विभाग व अन्य विभागों में अन्य पदो पर फर्ती फर्जीवाडा नें धोखाधडी करकें असली उम्मीदवारो की जगह परिक्षा देनें व फिजिकल देनें वालों के खिलाफ 5 मामलें दर्ज कियें गयें और मामलें में जांच कार्यवाही करते हुए अब 22 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियो के पास सें फर्जी कागजात भी बरामद कियें गयें और दिनांक 23 जनवरी को अन्य 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।