उपायुक्त ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विजेता बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरसकार से किया सम्मानित
पंचकूला, 24 जनवरी:
उपायुक्त महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न प्रतियोगिताओं की 6 विजेता बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रतियोगिताओं की विजेता बालिकाओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विजेता बच्चियों से बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने। उन्होंने विजेता बच्चियों के अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि बच्चों की उपलब्धियों में उनका अहम योगदान है।
उपायुक्त ने कहा कि आज बेटियां बेटों से कम नहीं हैं और हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हमारी बेटियां कई वरिष्ठ पदों पर आसीन हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी बेटियों के उत्थान तथा सशक्तिकरण के लिए उन्हें ऐसे मंच प्रदान किए जा रहे हैं जिससे वे अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ-साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, डा. सविता नेहरा ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में दिसंबर माह में सामाजिक कार्य, गायन तथा स्पॉट पेंटिंग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ बाल देख-रेख संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में 6 बच्चियों को विजेता घोषित किया गया। सामाजिक कार्य प्रतियोगिता में सानवी गुप्ता विजयी रही जबकि गायन प्रतियोगिता में हरप्रीत ने बाजी मारी। इसी तरह स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में आन्या, अनाया सैनी, अदिती तथा प्रनीत कौर विजयी रही।
उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण जिला में राष्ट्रीय बालिका दिवस से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाईन माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूलों व बाल देख-रेख संस्थानों में भी यह प्रतियोगिताएँ करवाई जाएंगी। विभाग द्वारा बालिकाओं के उत्थान के लिए और जरूरतमंद बालिकाओं की सहायता के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और विभाग द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद बालिकाओं की मदद भी की जाती है।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ की जिला सयोंजक किरण भाटिया भी उपस्थित थी।