Friday, November 29

पंचकूला 22 जनवरी:

23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा ज़िले भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा दिए गए बयान के अनुसार जिले के शहरी 51 वार्डों में तथा गांवों की 134 पंचायतों में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा आजादी के अमृतमहोत्सव में आने वाली नेता जी की जयंती के इस अवसर पर आजाद हिन्द फौज के तराने और वन्दे मातरम गाकर नेता जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएँगे l अजय शर्मा ने कहा आजादी के 75वें साल के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत हर स्थान पर कम से कम 75 की संख्या में महिला-पुरुष एकत्रित होकर आजादी के तराने गाएंगे।देश के लिए अपने आप को बलिदान करने वाले जिन शहीदों को भुलाने का काम कांग्रेस ने किया, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता उनकी कथाओं को जन-जन तक पहुँचाएँगे l 

जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-17 के वार्ड नंबर तीन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया वार्ड नंबर दो खड़क मंगोली  में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कालका विधानसभा क्षेत्र में महिला मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा व जिला महामंत्री वरिंदर राणा उपस्थित रहेंगे।इसके साथ ही हर वॉर्ड और पंचायत में होने वाले कार्यक्रमों में वहाँ रहने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता, जिला स्तरीय कार्यकर्ता , सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, चेयरमैन शामिल होंगे।

Comments are closed.