Friday, September 19
  • लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए देश भर में अब तक 40 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प पूरा

चण्डीगढ़ :

 आज चण्डीगढ़ में सूर्य नमस्कार के प्रति लोगों में जाग्रति पैदा करते हुए सैक्टर 31 स्थित जैपेनीज़ गार्डन में चंडीगढ़ के योग अम्बेडर्स ने सूर्य नमस्कार अभ्यास एवं प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त समन्वयक जितेंदर सिंह ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के प्रयोजन में चण्डीगढ़ के अधिकतर स्कूल जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया किया इस प्रकल्प को सफल बनाने में डीईओ ऑफिस की खेल से सम्बंधित शाखा के उच्च अधिकारी बलविंदर सिंहका भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

जितेंदर सिंह ने बताया कि नेशनल योगासन स्पोटर्स फेडरेशन (एनवाईएसएफ), पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती, हार्ट फुलनेस और गीता परिवार के तत्वावधान में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के विश्व कीर्तिमान के संकल्प ने आधे से अधिक रास्ता तय कर किया है। हाल ही में इस लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए 40 करोड़ सूर्य नमस्कार पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन रोहित घावरी ने बताया कि शहर के विभिन्न संस्थानों एवं स्थानों पर सूर्य नमस्कार के प्रदर्शन के द्वारा प्रचार और प्रसार ज़ारी रहेगा।