राशन कार्डों में दर्ज हो पारिवारिक सदस्यों के नाम – चन्द्रमोहन
पंचकुला – 17 जनवरी :
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन ने राशन कार्ड में परिवारों के सदस्यों का नाम दर्ज न करने पर कड़ा एतराज़ जताया है चन्द्रमोहन ने कहा कि परिवारिक सदस्यों का नाम दर्ज न होने के कारण लोगों को राशन भी नहीं मिल पा रहा है एक तरफ़ तो सरकार कह रही है बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ दूसरी तरफ बेटियों का नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं कर रहे खाद्य
आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदेश भर में राशन कार्ड में परीवारीक सदस्यों के नाम शामिल करने की प्रक्रिया बंद कर दि गई है
लोग खाद्य आपूर्ति विभाग के चक्कर लगाकर तंग आ चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा अधिकारी बस सरकार द्वारा नाम शामिल करने की प्रक्रिया बंद करके अपना पल्ला झाड़ लेते हैं
भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से राशन कार्ड में जिस भी परिवार के सदस्य का नाम शामिल करना रह गया है उसे तुरंत प्रभाव से शामिल किया जाए ओर लोगों को उन का हक़ दिया जाए
चन्द्रमोहन ने यह भी माँग की है राशन कार्ड से संबंधित जो कम्प्यूटर पर साईट पिछले साल फ़रवरी से बन्द पड़ी है उसको तुरंत प्रभाव से खोला जाए
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के कहने पर हेमंत किंगर ने AFSO श्री राजीव शर्मा से बात की उन्होंने ने भी माना है के पिछले 11 महीने से राशन कार्ड में नाम दर्ज करने सरकार ने बन्द कर रखे हैं ईस हिसाब से जो एक साल पहले किसी कारण हज़ारों लोग नाम दर्ज कराने से रह गये उनकातो पूरे साल का राशन तो मिला ही नहीं आज भी राजीव कालोनी व अन्य पचकुलां के लोग भी राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने गये पर वहाँ दफ़्तरों में धक्के खा कर वापस आ गये अर्जुन, विक्रम,शमशुदीन,केला़शी, राकेश,रमेश,रमेश यादव, ओम प्रकाश, व अन्य बहुत लोग रोज़ चक्कर लगा रहें हैं