मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है, हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है

हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। इस हादसे में कई जख्मी हो गए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी- 8134054999

नयी दिल्ली/ पटन :

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर मिली है। घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी। तभी मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया।  हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है।

बीकानेर से गुवाहाटी इस ट्रेन के मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जलपाईगुड़ी की जिला मजिस्ट्रेट मोमिता गोडाला बसु के मुताबिक हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को बोगियों से निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद जरूरत के मुताबिक नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।