Panchkula Police

Police Files, Panchkula – January 12

बिना मास्क घुमनें वालें हो जाए अलर्ट नही तो होगा चालान  : पंचकूला पुलिस

  • पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम तैनात की गई है बिना मास्क के पाये जानें पर कटेगा चालान।
  • पुलिस साधे कप़डो में भी तैनात की गई है जो मार्किट इत्यादि में बिना मास्क व कोविड-19 के निर्देशो की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के सम्बन्ध में निर्देशो की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है

पुलिस की अलग अलग टीम जिला पंचकूला में अलग -2 स्थानों पर तैनात की गई है औऱ कोविड -19 निर्देशो की पालना करने वालों के खिलाफ कडी सख्ताई की जा रही है औऱ द्वारा किसी भी व्यकित को बिना मास्क के बख्शा नही जा रहा है अगर कोई भी व्यकित बिना मास्क पाया जाता है तो उसके पर बिना मास्क का जुर्माना किया जा रहा है ।

इस सम्बन्ध में पंचकूला पुलिस की आप से अपील है कि अगर आपके आसपास कोई भी व्यकित बिना मास्क के पाया जाता है तो उसको भी जागरुक करे कि मास्क पहननें से कोरोना सक्रमित सें कितनें सुरक्षित है क्योकि कोविड-19 सें बचानें का सबसें प्राथमिक सुरक्षा कवच मास्क है जो हमें घर से बाहर निकलतें ही प्रयोग करना चाहिए परन्तु इसके पश्चात कुछ लापरवाह व्यकित इसकी पालना नही कर रहें है उनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्सन लिया जा रहा है पुलिस नें कल दिनांक 11 जनवरी को 107 लोगो के चालान काटें गयें और उनको जागरुक भी किया गया मास्क सबसें पहला प्राथमिक कवच है इसके पहननें सें हम काफी सुरक्षित है । पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करतें हुए कहा कि कोविड-19 के निर्देशो की पालना करकें पुलिस का सहयोग करें और कोविड-19 सक्रमंण सें बचनें के लिए कोविड -19 नियमों की पालना करकें खुद को व अपनें परिवार को  सुरक्षित रखें ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें गस्त करतें हुए जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनांक 11 जनवरी को गस्त पडताल करते हुए राजीव कालौनी क्षेत्र के पास सरेआम जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र मनोज कुमार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी मुखबर नें पुलिस को सूचना  दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित अभिषेक जो कि राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला में सरेआम सट्टेबाजी का काम करता है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें उपरोक्त आरोपी अभिषेक को सरेआम जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी के पास सें 1200/- रुपयें जुआ राशि बरामद करकें आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।

पंचकूला पुलिस के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें आदेशो की उल्लंघना करनें पर उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान आन्नद सिह पुत्र दिलबाग वासी सैक्टर 11 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पल्लवी औझा जे.एम.आई.सी. पंचकूला की अदालत के आदेशानुसार उपरोक्त आरोपी को अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर धारा 174-ए भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में थाना सैक्टर 05 पंचकूला के द्वारा आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार  किया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला मर्डर के मामलें में 6 आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें मर्डर के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान बहादुर उर्फ बडा बहादुर पुत्र मंगु राम वासी बौंड खुर्द चरखी दादरी हाल गाँव महेशपुर सैक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.09.2021 की रात्रि को 10-12 व्यकित गाडिया से व मोटरसाईकिल हमलावरो नें माजरी चौंक पर तलवार ,डण्डे तथा गडांसी हथियारों से  रिन्कु पुत्र अमरजीत के साथ मारपिटाई की जिसकी सिर में वार करनें पर मौत हो गई जिस घटना बारें थाना सैक्टर 07 पंचकूला में रिन्कु पुक्ष सूरज भान वासी फेस-2 सैक्टर 19 की शिकायत पर धारा 148,149,302,307,427 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुंसधान डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया औऱ दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी बहादुर उर्फ बडा बहादुर पुत्र मंगु उपरोक्त को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें तीसरा आरोपी गिरफ्तार

पंचकुला पुलिस, 11 जनवरी 2022:

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.12.2021 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की सूचना के आधार पर पुलिस विभाग में पुरुष कास्टेबल की फर्ती प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में फिजिकल टैस्ट के दौरान असल उम्मीदवार के स्थान पर दुसरें व्यक्तियो के खडे होनें व टैस्ट में हिस्सा लेनें का प्रयास करनें के मामलें में पहलें ही थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी सन्दीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर जिला हिसार व आरोपी विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद को पहलें ही गिरफ्तार किया जा चुका है इसके उपरान्त दिनांक 08.01.2022 को तीसरें आरोपी मोहित पुत्र मानसिह वासी गाँव चन्द्रावल जिला फतेहबाह हाल आर्य नगर हाँसी को गिरफ्तार किया गया है ।

मामलें में गहनता से  छानबीन करके अनुसधान किया जा रहा है व कमीशन से इस प्रकार की धोखेबाजी में लिप्त अन्य उम्मीदवारों की सुचि भी प्राप्त हुई है जिसके सम्बन्ध में कमीशन सें और जानकारी प्राप्त करकें कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी व विशेष रुप से इस बारें गहन छानबीन की जायेगी कि इस मामले में किसी सगंठित गिरोह की भुमिका तो नही है ।