Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 December

पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें जन्म दिन मनानें आए युवक के साथ लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को किया काबू ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक पुलिस थाना सैक्टर 05 निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर को लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान रोशन पुत्र जगदीश वासी गाँव हरिपुर सैक्टर 04 पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रोहित पुत्र संजय कुमार सैक्टर 12-ए पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 25.12.2021 को समय 3 बजें के करीब वह अपनें दोस्त संजाय मनानें के लिए सैक्टर 05 पंचकूला में यमनिका पार्क में आयें थें तभी वहा पर मौजूद अन्य व्यकित जतीन वासी रैली पंचकूला नें आवाज लगाकर साईड में बुलाया और तभी पर मौजूद छिपे हुए 10-12 लडको नें शिकायतकर्ता के ऊपर हमला कर दिया और चाकू सें वार कियें और जिन्होनें जातें जातें धमकी भी दी कि तुम्हे जान सें मार देंगें तभी वहा पर सें शिकायतकर्ता को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में भर्ती करवाया गया और आरोपियो के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 324, 506 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए आरोपी को कल दिनांक 27 दिसम्बर को गिरफ्तार किया  

पंचकुला :

                                   पुलिस नें बिना मास्क घुमनें वालें 92 लोगो के काटे चालान

                                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस की टीमों द्वारा ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को लेकर राज्य सरकार द्वारा नाईट कर्फयु लगाया हुआ है और पुलिस द्वारा गस्त पडताल /चैकिग के दौरान कुछ लापरवाह होतें हुए कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । जो पुलिस नें कल सोमवार के दिन बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर घुमनें वालें 92 लोगो को चालान काटें गयें । इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला के द्वारा जारी निर्देशो के तहत रात्रि मे लगें नाईट कर्फ्यु के तहत पुलिस द्वारा नाकाबन्दी /चैकिंग की हुई है और अगर कोई व्यकित नाईट कर्फयु की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें कहा कि कोविड-19 महामारी सक्रमंण के तहत हमें खुद को सावधान रखनें की जरुरत है ताकि यह सक्रंमण बढनें की बजाए घट सकें और इसके साथ ही हमें कोविड़-19 निर्देशो की पालना करनी है जैसें कि सार्वजनिक स्थान या कही बाहर जाना है तो मास्क का प्रयोग करें और इसके साथ ही सोशल डिस्टैंसिग की पालना करें और अनावश्यक तौर पर भीड-भाड स्थान पर जानें से बचना इत्यादि । 

पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें दो आरोपियो को किया काबू 

                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना और हगांमा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना पिन्जौर की टीम द्वारा कल दिनांक 28 दिसम्बर को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान संजीव कुमार पुत्र मुकेश वासी मानकपुर देवी लाल पिन्जौर  तथा अजीत सिह पुत्र जरनैंल सिह वासी शिव कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 दिसम्बर को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम गस्त पडताल करतें हुए शिवा काम्पलैक्श के पास मौजूद थी तभी वहा पर देखा कि दो लडकें सरेआम गली में अपना मोटरसाईकिल व एक्टिवा खडी करकें आपस में  लड रहें थें और जिससें आमजन की शान्ति भंग हो रही थी जो पुलिस नें मौका से दोनों व्यक्तियो को काबू करकें आऱोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में दोनों आरोपोय को मौका से गिरफ्तार कार्यवाही की गई । 

पंचकुला :

 क्रांईम ब्रांच पंचकूला नें अवैध (चाकू/तलवार) अवैध असला रखनें के मामले आरोपी को किया काबू

  • आरोपी के पास सें अवैध (चाकू/तलवार) बरांमद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया

                                                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध असला, अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत कडी कार्यवाही करतें हुए कल दिनांक 27 दिसम्बर को अवैध असला सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान संजय उर्फ संजू उर्फ काँचा पुत्र शरण कुमार वासी गाँव रैली सैक्टर 12-ए, पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए गाँव रैली सैक्टर 12ए पंचकुला क्षेंत्र के आसपास मौजूद थी तभी वहा वहा सें एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा जिसको शक की बुनाह पर व्यकित को काबू करकें नामपता पुछा जिसनें अपना नाम पता संजय पुत्र शरण कुमार उपरोक्त बताया जिसकी तलाशी लेनें पर व्यकित के पास सें तेजधार दो मुँहा चाकू 11.5 इंच लम्बा व एक तलवार जिसकी लम्बाई 19.5 इंच को बरामद किया गया जिस बारें उस व्यकित से चाकू /तलवार रखनें बारें कोई लाईसैंस व प्रमिट पेश करनें बारें पुछा गया जो व्यकित चाकू व तलवार रखनें बारें कोई लाईसैंस पेश ना कर सका आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो आरोपी को पेश न्यायिक हिरासत भेजा गया  ।