ए.सी.पी. पंचकूला नें गांवो-2 का किया भ्रमण और जानी समस्याएं

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सीपी पंचकूला श्री सौरभ सिह व डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार के द्वारा आज दिनांक 28 दिसम्बर को थाना चण्डीमन्दिर के अधीन गाँवो (बरवाला, बतौड, रिहोड, मटावाला) दौरा किया गया और गावों गावों में जाकर लोगो की समस्याए सुनी गई औऱ लोगो के साथ बातचीत करकें उनकी समस्याओ के समाधान बारें विचार विमर्श किया गया और लोगो के साथ बातचीत करतें हुए एसीपी पंचकूला नें कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या बारें पुलिस को सूचित करें और इसके साथ ही कहा कि गाँवो में ठीकरी पैहरा लगाया जा रहा है जिससें काफी चोरी घटनांए नही होती है और कोई अन्जान व्यकित गावों में प्रवेश नही कर सकता । इसके साथ ही एसीपी पंचूकला नें कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी कियें गयें निर्देशो की पालना करें ताकि इस महामारी पर रोकथाम लगाई जा सकी । इसके साथ ही एसीपी पंचकूला नें कहा कि क्षेत्र में अगर किसी प्रकार की कोई गतिविधि होती है तो इस बारें पुलिस को सूचना दें । इसके साथ ही एसीपी पंचकूला नें साईबर अपराधो सें बचनें के लिए भी जागरुक किया गया कहा कि आजकल डिजिटल लाईफ में इन्टरनेट व मोबाईल का प्रयोग बढ गया है और कुछ साईबर क्रिमनल जो लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ किसी प्रकार का लोभ-लालच देकर अपनें चुंगल में फसाकर उनके साथ पैसो की धोखाधडी करतें है क्योकि जो भी साईबर अपराधी साईबर अपराध को अन्जाम देता है वह आपको किसी ना किसी प्रकार सें आपको फायदें के लिए काल करता है और आप इस चुंगल में फसकर अपनें फोन पर प्राप्त ओ.टी.पी, लिंक या किसी प्रकार के मैसेज का रिप्लाई कर देतें है इस प्रकार के साईबर अपराध से बचनें के लिए मोबाईल में प्राप्त किसी भी अन्जान काल का रिप्लाई ना करें , ना ही कोई ओ.टी.पी. शेयर करें और ना किसी लिंक पर क्लिक करें ना ही किसी भी मैसेज का रिप्लाई करें । एसीपी पंचकूला नें कहा कि विकास के लिए सुरक्षा जरूरी है । सुरक्षा के लिए पुलिस जरूरी है और पुलिस व जनता के बीच अविश्वास को दूर करने के पुलिस व समाज को आपसी तालमेल से कार्य करना होगा तभी आपसी तालमेल से समाज, शहर, प्रदेश व देश तरक्की कर सकेगा । इसके साथ ही कहा कि पुलिस संस्था है । यह समाज का ही अंग है । क्योकि व्यक्ति गलत हो सकता है संस्था नहीं । इसके अलावा एसीपी पंचकूला नें कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी प्रकार की असामाजिक घटना हेतु 112 डायल करें जो पुलिस की गाडी आपके पास कुछ ही पलो में समस्या के समाधान हेतु पहुँचेगी अपील : – इस सम्बन्ध मे एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि गाँवो में ठीकरी पैहरा लगाकर अपराधो पर नियंत्रण पानें हेतु पुलिस का सहयोग करें और ट्रैफिक नियमों की पालन के साथ-2 कोविड-19 निर्देशो की पालना करें जैसें कि मास्क का प्रयोग करना व, समाजिक दुरी बनाए रखना इत्यादि । इस गांव-2 दौरा के दौरान सम्बन्धित प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार, इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप0नि0 राजबीर सिह तथा इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला स0उप0नि0 मुकेश कुमार मौजूद रहें ।