छात्रों के ऑन दा स्पाट चयन हेतु 20 कंपनियों ने छात्रों के साक्षात्कार के उपरान्त लगभग 134 छात्रों को चयनित किया

 

रोहतक, 27 जुलाई:

हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद की तरफ से एनएसआरएफ के लेवल-4 के छात्रों की प्लेसमेंट हेतु भिवानी रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें रोहतक, भिवानी तथा झज्जर जिलों के लगभग 200 छात्रों व 53 अध्यापकों ने भाग लिया। छात्रों के ऑन दा स्पाट चयन हेतु 20 कंपनियों ने छात्रों के साक्षात्कार के उपरान्त लगभग 134 छात्रों को चयनित किया गया।
आईटी से संबंधित प्रमुख प्रतिभागी कंपनियां गणपति इन्टरप्राईजिज, इओन टेक एंड साफ्ट, जैन इंडस्ट्रीज सोहना आटो मॉटिव तथा आशा डिजिटल वल्र्ड रही। रिटेल में रोहतक बाजार फिलिप्स टॉप तथा रिलायंस रिटेल ने भाग लिया। पैशेंट केयर में एमकेडी एकेडमी तथा भारद्वाज हास्पिटल ने भाग लिया। ब्यूटी एंड वैलनेस में स्काईलुक, बेबी ब्यूटी पार्लर, मैमरी ब्यूरी पार्लर तथा रोहिणी यूनिसैक्स सैलून ने भाग लिया। सिक्योरिटी में सिक्योरिटी एंड इंटीलिजेंस सर्विसिज इंडिया लिमिटेड तथा राऊंड दा क्लॉक कंपनियां शामिल हुई। आटो मोबाइल में जगमोहन आटो मोबाइल तथा सृष्टि आटो मोबाइल शामिल हुई। छात्रों का चयन 15 हजार रूपये मासिक वेतन तक किया गया।
रोजगार मेले में छात्रों की भागीदार व उत्साह देखने लायक थी। अधिकतर छात्र रोजगार के साथ-साथ अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु योजनाबद्ध थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार का अत्याधिक सुंदर व अनूठा प्रयास है, जिसमें रोजगारपरक शिक्षा दी जाती है। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की कि छात्र-छात्राएं विषय में दक्ष तथा प्रैक्टिकल कार्य में निपुण है।
रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के 27 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु जिला समन्वयक आरपी वर्मा, एपीसी सुरेश हुड्डा, एपीसी राममेहर, जिला कोर्डिनेटर अमरीश, मनेन्द्र गिल तथा प्राचार्या ओकेश लता ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। जिला परियोजना संयोजक रामअवतार शर्मा ने पूर्णकालीन उपस्थित रहकर रोजगार मेले के प्रबंधन की निगरानी की।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply