Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 27 December

पंचकुला:

पंचकूला पुलिस नें किरायें पर टैक्सी कार को लूटने की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

  • दोनों आरोपियो नें 31 मार्च 2021 को ए.एम.एस हिन्दुस्थान पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अन्जाम दिया था         

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार प्रबंधक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ ए.एस.आई मुकेश कुमार द्वारा टैक्सी कार को लूट की वारदात को अन्जाम के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गुरमिन्द्र सिह उर्फ गुरविन्द्र सिह पुत्र जय सिह तथा बहादुर सिह पुत्र धर्मपाल वासी गाँव कदमा खुर्द जिला पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।

घटना के मुताबिक दिनांक 16 नवम्बर 2021 को शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार पुत्र राजबीर सिहं वासी गावं मङौली खुर्द थाना शिवानी जिला भिवानी नें पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह टैक्सी कार चलाता है और उसके पास मारुति स्वीफ्ट डिजायर कार है और दिनांक 16 नवम्बर 2021 को अम्बाला कैन्ट रेलवे स्टेशन से तीन व्यकियो नें शिकायतकर्ता टैक्सी कार करकें बरवाला के लिये लेकर आयें ते जिन्होनें रास्तें में गाव सुल्तानपुर के पास एक व्यकित नें ड्राईवर की गर्दन पर पिस्तोल लगा दी और ड्राईवर को नीचें उतार दिया और तीन व्यक्तियो द्वारा कार को छीन कर भाग गयें जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा  392/34 भा.द.स. एण्ड आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए दो आरोपियो को कल दिनांक 26 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया और आरोपियो को पेश अदालत दो  दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकुला:

प्रंबधक थाना नें ठीकरी पैहरा लगानें हेतु की अपील

  • ठीकरी पैहरा से कोई अपराधिक किस्म का व्यकित गावों में प्रवेश नही कर सकता
  • चोरी जैसी घटनाए भी कम होती है

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ग्रामीण क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम हेतु थाना चण्डीमन्दिर, थाना रायपुररानी के क्षेत्र में गावों में ठीकरी पैहरा की लगाया गया है परन्तु कुछ गावों में ठीकरी पहरा नही लगाया जा रहा है । जिस सम्बन्ध में प्रंबधक थाना रायपुररानी निरिक्षक बच्चु सिह व प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि वह पुलिस का सहयोग करें और अपनें अपनें गावों में ठीकरी पैहरा लगायें ताकि इससे अपराधिक किस्म का कोई अन्जान व्यकित गावों में प्रवेश नही कर सके और ताकि गावों में किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना, चोरी इत्यादि ना हो और पुलिस के द्वारा अपनें अपनें अधीन क्षेत्र के गावों में लगायें गयें ठीकर पैहरा को समय समय पर  चैक भी किया जाता है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होनें से रोका जा सकें ।

इसके अलावा प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर नें कहा कि हरियाणा राज्य में सरकार के आदेशानुसार नाईट कर्फ्यु रात्रि 11 बजें से लेकर सुबह 5 बजें तक दिनांक 05 जनवरी तक लागू किया गया है और रात के समय अनावश्यक तौर पर घर सें बाहर ना निकलें और कोविड-19 के तहत मास्क पहनना व सामाजिक दूरी की पालना करें

पंचकुला:

पंचकूला पुलिस नें आश्रम में लूट की वारदात  को अन्जाम देनें वाले 10 दस साल से फरार उदघोषित अपराधी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

  • आरोपी को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

                                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल व उसकी टीम द्वारा दिनांक 19/20 अप्रैल 2010 की रात को रिषि आश्रम में मढावाला में लूट की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में कल दिनांक 26 दिसम्बर को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचाऩ शीतल शान्सी उर्फ राजू पुत्र गुरदास वासी डेहा कालौनी सगंरुर पजांब के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक दिनांक 20 अप्रैल 2010 को पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त हुई कि कल दिनांक 19/20 अप्रैल की रात को करीब 2 बजें रिषी आश्रम मढावाला में करीब 15 आदमी आए और लोहें की राड के साथ मारनें लगें और आश्रम के अन्दर सें गुरू के कमरे की कुन्डी तोडकर अन्दर का दरवाजा खोला और गुरूजी को बान्धा और बाल खींचकर गला दबाया और लातो से मारने लगे कमरें की सारी अलामारिँया तोडकर सारी नकदी पैसें व मुर्ती तीन मोबाईल लूट कर लें गयें जिस बारें पुलिस थाना  में प्राप्त शिकायत पर धारा 395/412 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में 7 वे सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।जिस मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त शीतल शान्सी उर्फ राजू पुत्र गुरदास वासी डेहा कालौनी सगंरुर पजांब को माननीय अदालत श्री राकेश सिह सी.जे.एम कोर्ट पचकुला द्वारा दिनांक 28.01.2011 को आरोपी को अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर उदघोषित अपराधी किया गया था जिस आदेशो के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अलग धारा 174-ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । 

पंचकुला:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें हिरोईन के मामलें में आरोपी को किया काबू


                                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला नें अभियान के कडी कार्यवाही करतें हुए अवैध हिरोईन के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान गोपी पुत्र सन्जीत वासी खडक मन्गौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें गस्त पडताल करतें हुए सैक्टर 14,15,16,10,5,माजरी चौक के पास मौजूद थे तभी घग्गर नदी के तरफ से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमों से पीछें की तरफ जानें लगा जिसको शक की बुनाह पर रोककर कर पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम गोपी पुत्र सन्जीत उपरोक्त बतलाया जिसकी ताळाशी लेनें पर आऱोपी उपरोक्त के पास सें 3.45 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो आरोपी कें खिलाप पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में एन.डी.पी. एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को मौका सें गिरफ्तार करकें पेश अदालत कार्यवाही की गई ।