मैं मांग करता हूं कि अंबाला में रक्षा उपकरण बनाने के लिए उद्योग स्थापित किए जाएं: कटारिया

आज संसद में बोलते हुए लोकसभा क्षेत्र अंबाला के लिए की मांग

डेमोक्रेटिक फ्रंट॰कॉम , चंडीगढ़ :

मैं आपका ध्यान अपने लोकसभा क्षेत्र अंबाला की ओर दिलाना चाहता हूं जिसके अंतर्गत दो कंटोनमेंट बोर्ड पंचकूला अंबाला छावनी पढ़ते हैं महोदय सामाजिक दृष्टि से अंबाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है चीन व पाकिस्तान की सीमाओं की दूरी यहां से 200 या 300 किलोमीटर के लगभग पड़ती है जब भी भारत-पाकिस्तान व् भारत- चीन युद्ध हुआ l अंबाला एयरबेस को शत्रु ने हमेशा निशाना बनाना चाहा l महोदय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत में रक्षा उपकरण बनाने व् इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके ‘मेक इन इंडिया’ फॉर दी वर्ल्ड की नीव अपनाई है l महोदय पहले भी अंबाला में सेना के उपकरण बनते रहे हैं l अंबाला साइंस का समान बनाने में भी विश्व प्रसिद्ध है अब भारत रक्षा उपकरणों के मामले में आत्मनिर्भर की नींव पर कार्य कर रहा है l मैं मांग करता हूं कि अंबाला में रक्षा उपकरण बनाने के लिए उद्योग स्थापित किए जाएं।