बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टन्डन ने वार्ड 11 के बीजेपी प्रत्याशी अनूप गुप्ता का घोषणा पत्र किया जारी

  • युवा शक्ति व सतत विकास से काबिज होगा युवा पार्षद – संजय टन्डन
  • वार्ड में हेल्पलाइन जारी होने व कॉल सेंटर स्थापित होने से समस्याओं का तुरंत निपटारा होगा – अनूप गुप्ता 


चंडीगढ़ :

भाजपा के पूर्व  प्रदेश अध्यक्ष संजय टन्डन ने आज वार्ड 11 ( सेक्टर 18,19 v 21 )के बीजेपी प्रत्याशी अनूप गुप्ता का मेनिफेस्टो जारी किया व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगला  पार्षद युवा शक्ति व सतत विकास से ही काबिज होगा।

घोषणापत्र में जीतने पर प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में हेल्पलाइन जारी करने  व कॉल सेंटर स्थापित करने का वादा किया गया है। अनूप गुप्ता ने कहा कि इससे आम जनता की समस्याओं का तुरंत निपटारा हो सकेगा।

आज के कार्यक्रम में  एरिया पार्षद आशा जसवाल,मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली, भाजपा नेता  प्रदीप बंसल व  वार्ड के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।मेनिफेस्टो में निवर्तमान वार्ड पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेत्री आशा जसवाल द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी विशेष उल्लेख है जिसमें कोविड-19 वैक्सिनेशन ड्राइव, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, समय-समय पर डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए फागिंग, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, नए साइकिल ट्रैक, जोगिंग व सैर के लिए पार्क में अलग ट्रैक्स का निर्माण, अवैध स्ट्रीट वेंडर्स व एंक्रोचमेंट हटाई गई, पार्कों में ओपन जिम बनाए गए वबच्चों के लिए झूले लगाए गए, सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर का नई एमेनिटीज के साथ विकास हुआ आदि कार्य शामिल हैं।  

इसी के साथ साथ अनूप गुप्ता ने अपने वार्ड के लिए अपने विजन का ब्यौरा देते हुए बताया कि विकास का एजेंडा बनाया जाएगा ताकि पूरे वार्ड में सतत विकास हो और इसमें वार्ड वासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए एक डेडीकेटेड हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जो कि 24 × 7 उपलब्ध रहेगा ताकि वार्डवासी अपनी समस्याओं का ब्यौरा दे पाएं और जल्द से जल्द उनको समाधान किया जाएगा।

इसके अलावा पार्कों  में सोलर लाइट लगाए जाने,  हर सेक्टर में रीक्रिएशन सेंटर बनाये जाने, सिक्योरिटी के लिए सेक्टर की इनर रोड में हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने,  हर पार्क में ओपन जिम, झूले प्रॉपर लाइट्स डस्टबिन व रेगुलर वाटर सप्लाई व हर घर में 24 घण्टे स्वच्छ पानी की  सप्लाई का इंतजाम किए जाने,बैडमिंटन कोर्ट व आवश्यकता के अनुसार अन्य  स्पोर्ट्  फैसिलिटी प्रदान किये जाने, सभी मार्केटस में ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था दुरुस्त करने व सेक्टर 19 डी  में काफी दिनों से आ रही पानी और सीवरेज  की समस्या का निवारण किए जाने के वादे किये गए हैं।