हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बूंगा और टिब्बी में लगभग 3 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

  • गांव बूंगा में एक बड़ा खेल का मैदान और सामुदायिक केन्द्र बनवाने की की घोषणा
  • पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 वर्षों तक पंचकूला विकास की दृष्टि से रहा उपेक्षित-विधानसभा अध्यक्ष
  • अपने पिछले कार्यकाल के पंाच सालों में पंचकूला में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि के करवाये विकास कार्य-गुप्ता
  • पंचकूला के विकास को लेकर किसी भी सार्वजनिक मंच पर सीधे संवाद के लिये हैं तैयार-गुप्ता

पंचकूला, 15 दिसंबर:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव बूंगा और टिब्बी के लोगों को विकास की नई सौगात देते हुये लगभग 3 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसमें लगभग 80 लाख रुपये की लागत से बूंगा से टिब्बी तक पुल का शिलान्यास और लगभग 20 लाख रुपये की लागत से गांव बूंगा में निर्मित ट्यूब्वैल का उद्घाटन शामिल है।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये गुप्ता ने कहा कि आज का दिन गांव बूंगा और टिब्बी के लोगों के लिये एक अहम दिन हैं। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से गांव बूंगा, डबकोरी, कोट, रत्तेवाली, भैर, टिब्बी आदि के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में बूंगा से टिब्बी तक आने जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा हैं और यह कार्य अगामी 31 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा।

उन्होंने गांव बूंगा के सरपंच की मांगों को स्वीकार करते हुये घोषणा की कि गांव द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर बूंगा में युवाओं और बच्चों के लिये एक बड़ा खेल का मैदान बनाया जायेगा। इसके अलावा गांव में एक सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जायेगा, जिससे बंूगा व आस-पास के गांव को लाभ होगा।  

गुप्ता ने गांववासियों को बधाई देते हुये लोगों को विश्वास दिलाया कि विकास की दृष्टि से गांव शहरों से पीछे नहीं रहेंगे और गांव में भी शहरों की तर्ज पर सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चलती हुई बिना किसी क्षेत्रवाद और भेदभाव के प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में समान विकास कार्य करवा रही है।

गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के पंाच सालों में पंचकूला में लगभग 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्य करवाये हैं और अपने दूसरे कार्यकाल में अब तक के दो वर्षों में उनका यही प्रयास रहा हैं कि गांव में भी शहर की तरह सभी सुविधायें उपलब्ध करवाई जायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘गांव बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा’।
विपक्ष पर निशाना साधते हुये गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 वर्षों तक पंचकूला विकास की दृष्टि से उपेक्षित रहा। विपक्ष द्वारा पंचकूला के विकास को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला के विकास को लेकर किसी भी सार्वजनिक मंच पर सीधे संवाद के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपनी आंखे मूंद रखी है लेकिन जनता को पंचकूला में किया जा रहा विकास कार्य साफ साफ दिखाई दें रहा हैं।

गुप्ता ने कहा कि गरीब लोगों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने गांव के सरपंचों से आग्रह किया कि वे इन मेलों में सरकार द्वारा ग्रामीण लोगों के उत्थान के लिये लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें ताकि गांवों में रहने वाले लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मेलों में विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाॅल लगाए गए हैं जहां पर मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के , अधीक्षक अभियंता अमित रघुवंशी, कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, भाजपा जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वीरेन्द्र भाउ, एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के कनवीनर देश राज पोसवाल, पार्षद राकेश वाल्मिकी के अलावा सुशील सिंगला, गौतम राणा, अशोक शर्मा, गांव बूंगा की सरपंच पूनम देवी, राज कुमार और गांव टिब्बी व बूंगा के लोग उपस्थित थे।