डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की हालत बिगड़ी


डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के मूत्र मार्ग में संक्रमण की वजह से उन्हें बुखार आ गया है.


डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में गिरावट आई है. मूत्र मार्ग में संक्रमण की वजह से उन्हें बुखार आ गया है और उन्हें घर पर ही हॉस्पिटल स्तर का इलाज दिया जा रहा है. यह जानकारी कावेरी हॉस्पिटल ने दी है.

बुधवार को करुणानिधि को एक छोटी सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और ट्रेकोस्टोमी ट्यूब के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था. हॉस्पिटल के एक बयान में बताया गया, ‘डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को कावेरी हॉस्पिटल, अलवरपेट, चेन्नई में ट्रेकोस्टोमी ट्यूब में बदलाव के लिए भर्ती कराया गया है.’

हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीएमके प्रमुख फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित हैं.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply