अकाली दल के ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर उतारे, भाजपा के छोड़ दिए
चंडीगढ़।
शिरोमणि अकाली दल की वार्ड नंबर-22 से उम्मीदवार रीमा महाजन ने स्टेट इलेक्शन कमीशन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारियों ने उनके ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर को उतार दिया लेकिन पास ही भाजपा उम्मीदवार हीरा नेगी के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर को हाथ तक नहीं लगाया। उन्होंने इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर को भी लिखित शिकायत दी है। रीमा महाजन ने कहा कि चुनाव विभाग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे शहर में जगह-जगह अपने पोस्टर और बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवा दिए हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि भाजपा ने इनकी परमिशन ली हो, लेकिन कई जगह तो अवैध होर्डिंग्स भी लगे हैं जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लेकिन दूसरी तरफ अन्य राजनीतिक दलों को एक पोस्टर तक लगाने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव विभाग की ये कार्रवाई बेहद निंदनीय है। रीमा ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर होना चाहिए। लेकिन शहर में कानून केवल छोटे राजनीतिक दलों पर थोपे जा रहे हैं।