क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीली दवाईया के मामलें में सलिप्त आरोपी दुकानदार को किया काबू
पंचकुला :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा कें आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशीली दवाईया, नशीला पदार्थो की तश्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनांक 11 दिसम्बर को नशीली दवाईया सहित बहादर सिंह पुत्र भजन सिंह वासी नजदीक गुरुदवारा जटां गांव बरवाला थाना चंडीमंदिर जिला पंचकुला उम्र 65 को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी के पास सें 47 पतें लोमोटिल (2820 गोलिया) तथा स्पाजमों प्रॉक्सीवोन प्लस पते बरामद कियें गये थें । आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसंधान कार्यवाही करतें हुए कल दिनाकं 13 दिसम्बर को मामलें अवैध रुप सें नशीला दवाईया बेचनें वालें दुकानदार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मौ. नऊमन पुत्र मौ. इसलाम वासी अलीपुर शहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 36 साल के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज गया । जिसके पास से आरोपी बहादुर सिह नें नशीला दवाईया खरीदता था ।