मोदी द्वारा विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पणसे अखिलेश बौखला गए हैं – भाजपा

सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात के बाद अखिलेश से जब ने पीएम मोदी के वाराणसी में कार्यक्रम को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है, वो जगह रहने वाली है, आखिरी समय में वहीं काशी में रहा जाता है। इसलिए प्रधानमंत्री को एक महीने के बजाय तीन महीने तक बनारस में रहना चाहिए।

डेमोक्रेटिकफ्रंट चंडीगढ़/लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया। सपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री एक महीना क्या 3 महीने तक बनारस में रहें। अच्छी जगह है। वह जगह रहने वाली है। आखिरी समय में वहीं रहा जाता है। ये बातें अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहीं।

बतादें अपने इस द्वीट के बाद से ही यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ट्विटर पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए सपा सरकार में करोड़ों का आवंटन हुआ। सपा सरकार में कॉरिडोर हेतु भवनों का अधिग्रहण शुरू हुआ। मंदिरकर्मियों के लिए मानदेय तय किया गया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ‘पैदलजीवी’ बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका और मेट्रो का क्या हुआ।

अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बाबा के धाम काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता एवं भव्यता को देख सारे ‘औरंगजेब’ बौखलाए हुए हैं!’

अखिलेश यादव की टिप्पणी पर योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि ‘जो भारतीय संस्कृति से प्रेरित होते हैं वो अपने दुश्मनों का भी बुरा नहीं सोचते, लेकिन जो जिन्ना संस्कृति से प्रेरित होता है वही इस प्रकार की भाषा बोल सकते हैं, तो अखिलेश जी के बारे में अब क्या बोलें वो तो जिन्ना संस्कृति से ही प्रेरित हैं।’

वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करते हुए का कि काशी का ऐसा भव्य रूप देख कर अखिलेश यादव भौकला गए है। अगर कही जिन्ना की मूर्ति का लोकार्पण होता तो वह खुशी से झूम उठते और घर-घर मिठाई बाटते।

यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘एक तरफ आज पूरा देश काशी विश्वनाथ धाम का भव्य रूप देखकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिन्नावादी मानसिकता से ओतप्रोत अखिलेश ये सब देखकर इतना बौखला गए हैं कि पीएम मोदी के लिए ऐसा घटिया बयान दे डाला,अखिलेश जी इसका जनता जवाब जरूर देगी।’

बीजेपी के नैश्नल सैक्रेटरी अरविंद मेनन ने अखिलेश यादव के बयान को शर्मनाक बताते हुए ट्वीट किया कि ‘हार तय देखकर आपका बौखलाना स्वाभाविक है परंतु उस बौखलाहट में मर्यादा तो न भूलें। प्रधानमंत्री के पद का न सही प्रधानमंत्री जी के उम्र का तो ख़्याल किया होता आपने।’

अखिलेश के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कड़ी नारजगी जताते हुए कहा कि एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव का ये बयान बेहद निंदनीय है, जिस तरह आज उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संदर्भ में ये घृणित टिप्पणी करने का काम किया है, ये उनकी हताशा और बौखलाहट को दिखाने का काम कर रहा है।

त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश जब तक सत्ता में रहे तब अयोध्या के लिए मथुरा के लिए काशी के लिए उनका किस प्रकार का दुराग्रह रहा है, ये उत्तर प्रदेश की जनता ने देखा है, लेकिन आज जिस तरह प्रधानमंत्री के लिए उन्होंने जैसी टिप्पणी की है ये पूरे हिंदू समाज के लिए अपमानजनक है। राकेश त्रिपाठी ने कहा अखिलेश यादव को ये टिप्पणी महंगी पड़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। इस कॉरिडोर के निर्माण में करीब पौने तीन साल का वक्त लगा है। मार्च 2019 में पीएम ने इसका शिलान्यास किया। 2500 से अधिक मजदूरों और हाई लेवल मशीनरी के बल पर कॉरिडोर को करीब 2 साल 9 महीने में पूरा किया गया है।