साईबर अपराध होनें पर पुलिस थाना में स्थापित साईबर डैस्क सें लें मदद :- डीसीपी पंचकूला
पंचकुला :
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी.के अग्रवाल भा.पु.सें. के आदेशानुसार साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पंचकूला के प्रत्येक पुलिस थाना में साईबर डैस्क की स्थापना की गई है । डीसीपी पंचकूला नें कहा कि साईबर डैस्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य साईबर ठगी से पीड़ित व्यक्ति बिना देरी के अपनी शिकायत दर्ज करवा सके और शीघ्र अति शीघ्र साईबर ठगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सकें ।
डीसीपी पंचकूला द्वारा सभी थाना में साईबर डैस्क पर कार्यवाही करनें हेतु एक नोडल अधिकारी व सिपाही को नियुक्त कर दियें गयें है जो कि पुलिस थाना में साईबर डैस्क पर आम नागरिको की प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करकें पीडिता की बिना देरी के प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही की जायेगी । ताकि साईबर डैस्क बनने से उम्मीद है कि साईबर अपराधों में अवश्य कमी आएगी ।
डीसीपी पंचकूला ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से सांझा ना करें । आम नागरिकों को साईबर क्राइम के बारे जागरूक करने के लिए निम्न विशेष जानकारी दी जा रही है ताकि साईबर ठगी का शिकार होने से बच सकें ।
· सोशल साईट (फेसबुक,इनस्टाग्राम) पर किसी भी अन्जान व्यकित के साथ दोस्ती ना करें औऱ फोन पर किसी भी बैंक खातें सें सम्बन्धित अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ।
· सोशल मीडिया या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर ना तो क्लिक करें और नही ही किसी प्रकार से अपनी व्यक्तिगत जानकारी सांझा करें क्योंकि ऐसा करने से वे साईबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं ।
· साईबर अपराधी संदिग्ध लिंक का फायदा उठाकर भोले-भाले नागरिकों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए कई तरह के हथकंडें अपना रहे हैं ।
· सोशल मीडिया और ई-मेल पर आने वाले किसी भी फर्जी लिंक को खोलने से बचें ।
· साईबर अपराधी अनेकों कम्पनियों से मिलती जुलती नकली यू0पी0आई0डी0 के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं । आनॅलाइन सामान खरीदते समय सम्बन्धित कम्पनी की जाँच करकें ही आनॅलाइन खरीददारी करें ।
· साईबर ठगी से बचने के लिए सोशल साईटस पर डाले गए किसी भी असत्यापित खाते में रकम जमा न कराएं ।
· साईबर ठगी के अन्य तरीकों में फर्जी आनलाईन शापिंग साईट बनाकर ज्यादा डिस्काउंट पर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करना, लोंगों को काल करके सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध करवाना तथा होम डिलिवरी के नाम पर ओ0टी0पी0 मांगकर धोखाधड़ी करना है ।
· ओलेक्श पर पुराना सामान खरीदते व बेचतें समय (जो व्यकित अपने आपको आर्मी सेना में बताकर पुराना वाहन (कार, मोटरसाईकिल) को बेचता है ऐसें लोगो सें सर्तक रहें क्योकि साईबर अपराधी अपनें आपको आर्मी में बताकर आपको अपनें फर्जी आईडी कार्ड भेजकर आपकें साथ ठगी कर लेतें है इस प्रकार के व्यक्तियो से सर्तक रहें अपनें मोबाईल पर प्राप्त किसी गुगुल पे,फोन पें पर प्राप्त रिक्वैस्ट एक्सपट ना करें ।
· सोशल मीडिया अकाऊंट (किसी अनजान महिला के द्वारा भेजी गई फ्रैण्ड रिक्वैस्ट एक्सपट ना करें) क्योकि इस प्रकार साईबर अपराधी विडियो काल करकें ब्लैकमेल करकें धोखाधडी करतें है इस प्रकार के साईबर अपराधियो से सावधान रहें ।
· अगर कोई अनजान व्यकित आपको फोन करकें क्वीक स्पोर्ट जैसी एपलिकेशन को इन्सटाल करनें के लिए कहता है तो सावधान हो जायें यह साईबर क्रिमनल है । जो आपके साथ धोखाधडी कर सकता है ।