चंद्रमोहन ने खट्टर को भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय दायक बताया
पंचकूला 7 दिसंबर :
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए अधिकारियों को प्रश्रय देकर प्रदेश के नौजवानों के साथ धोखा किया है और युवाओं के अधिकारों के साथ अतिक्रमण करके उन्हें भूखा मरने के लिए परमात्मा की कृपा पर छोड़ दिया गया है।
चन्द्र मोहन आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के द्वारा हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में और प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में आयोजित व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व अखिल भारतीय कांग्रेस की केन्द्रीय समिति के सदस्य और आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई
के हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव करने से पहले उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।
चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग का नौकरी घोटाला देश में सबसे बड़ा घोटाला है । उन्होंने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता का ढोंग रच कर इतने बड़े घोटाले को अन्जाम केवल राजनैतिक संरक्षण में ही दिया जा सकता है। प्रदेश में पहली बार हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय में करोड़ों रुपए की इतनी बड़ी रकम आज तक नहीं पकड़ी गई है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा प्रदेश के युवाओं के साथ बिना पर्ची और खर्ची वाली के नाम पर धोखा करने वाली सरकार का नकली मुखोटा आज देश के सामने आ गया है। भ्रष्टाचार और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का आपस में चोली और दामन का सम्बन्ध है। पिछले 7 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अनेको ऐसे घोटाले हुए हैं और भाजपा का यह भी रिकॉर्ड रहा है कि उसने सभी घोटालो पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया है। चाहे वह शराब घोटाला हो, वजीफा घोटाला हो, मिलरज का घोटाला हो, गुड़गांव नगर निगम का घोटाले हो, सभी को दबाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले पर भी लीपा पोती कर दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी के ठोल पीटने वाली सरकार की पोल खुल गई है। आज हरियाणा में एक युवा को नौकरी हासिल करनी है तो उसे नोटों से भरी अटैची का प्रबंध करना ही होगा। हरियाणा सरकार ने नौकरियों की सेल लगा रखी है और जो भी ज्यादा बोली लगाएगा उसे नौकरी हासिल होगी। उन्होंने मांग कि है कि पिछले 7 वर्षों में हरियाणा के लाखों लोगों का जीवन बर्बाद करने की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री को लेकर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए और इस मामले की न्यायिक करवा कर सच्चाई प्रदेश के लोगों के सामने लाई जा सके।
उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने 14 नवंबर से 29 नवंबर तक महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाया गया उसके लिए उनका साधुवाद है।आज भी युवाओं को न्याय दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर हरियाणा लोक सेवा आयोग के घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की जांच की मांग को लेकर हमारे वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया है ताकि उन युवाओं को न्याय मिल सके, जिनके सपने हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राज्य पाल को भी एक ज्ञापन सौंप कर हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन सहित सभी सदस्यों को अपने पदों से हटाने की भी मांग की जाएगी।पूर्व वि विधायक दल की नेता रही किरन चोधरी,पुर्व मन्त्री कैप्टन अजे सिंह यादव , राम किशन गुजर पूर्व विधायक व राजनीतिक सचिव कुमारी सेलजा जी ,विधायक प्रदीप चोधरी, विधायक शैली चोधरी,