Panchkula Police

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें लूट की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू

पंचकुला:

                  पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें लूट की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान लखन पुत्र राकेश कुमार तथा बसन्त लाल पुत्र श्री पाल वासीयान रैली सैक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के शिकायतकर्ता सुमन कारकी गांव तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जिला दांग (नेपाल) हाल किरायेदार मनीमाजरा चन्डीगढ नें पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह रैस्टोरेन्ट सैक्टर 16 पचकुला मे पिछले 7-8 दिन से बतौर वेटर की नौकरी करता है जो कि दिनांक 16.11.2021 को शाम को अपनें काम खत्म करकें अपनें घर मनीमाजरा चण्डीगढ की तरफ जा रहें थें । जो अपनें साथी के साथ सैक्टर 17/18 चौंक से पैदल जा रहें थें तभी रास्तें में 3 नौजवान लडके सैक्टर 8 पचकुला की तरफ मोटरसाईकिल पर सवार होकर आयें और जिनमें सें दो लडको नें चाकू की नोक पर शिकायतकर्ता व उसके साथी जो कुछ तुम्हारे पास है वह निकाल दो जो हम दोनों ने मना किया तो उनमे से एक लडके ने अपने हाथ मे लिया हुआ चाकू शिकायतकर्ता के पेट में मारा और दुसरें व्यक्ति नें जेब मे से पर्स वा मोबाईल मार्का अपो लूट लिया जिस बारें थाना सैक्टर 14 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 392,394 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । दौरानें तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा लूट की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में दो आरोपियो को कल दिनांक 05 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।