पंचांग, 04 दिसंबर दिन शनिवार , मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 13.12 बजे तक फिर प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। अनुराधा नक्षत्र 10.48 बजे तक फिर ज्येष्ठा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य भी वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या (शनि अमावस्या) तिथि पर किसी काम को करने के लिए कौन सा समय शुभ और कौन सा समय अशुभ साबित हो सकता है, इसे जानने के लिए जरूर देखें 04 दिसंबर 2021, शनिवार का पंचांग।
दिन (Day) शनिवार (Shani Amavasya)
अयन (Ayana) दक्षिणायन
ऋतु (Ritu) हेमन्त
मास (Month) मार्गशीर्ष
पक्ष (Paksha) कृष्ण पक्ष
तिथि (Tithi) अमावस्या दोपहर 01:12 बजे तक तदुपरांत प्रतिपदा
नक्षत्र (Nakshatra) अनुराधा प्रात: 10:48 बजे तक तदुपरांत ज्येष्ठा
योग (Yoga) सुकर्मा प्रात: 08:41 बजे तक तदुपरांत धृति
करण (Karana) नाग दोपहर 01:12 बजे तक तदुपरांत किंस्तुघ्न
सूर्योदय (Sunrise) प्रात: 06:59 बजे
सूर्यास्त (Sunset) सायं 05:24 बजे
चंद्रमा (Moon) वृश्चिक राशि में
राहु काल (Rahu Kalam) प्रात: 09:35 से 10:53 बजे तक
यमगण्ड (Yamganada) दोपहर 01:29 से 02:48 बजे तक
गुलिक (Gulik) प्रात: 06:59 से 08:17 तक
अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) प्रात: 11:50 से दोपहर 12:32 बजे तक
दिशाशूल (Disha Shool) पूर्व दिशा में
भद्रा (Bhadra) —
पंचक (Pnachak) —
Trending
- यूटी के प्रशासक ने राजभवन में लॉन्च किया एसडी कॉलेज के नए शिक्षा सत्र का प्रॉस्पेक्टस
- सीए विशाल पुरी एनबीसीसी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त
- राष्ट्रीय हितेषी है भाजपा है राष्ट्रहित को लेकर करती है भाजपा काम: श्रीनिवास
- पीजीजीसी-42 के एनएसएस विंग ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कैंडल मार्च निकाला
- श्री राम सेवक युवा कला मंच द्वारा रामायण पर आधारित व्हाट्सएप ऑनलाइन डायलॉग प्रतियोगिता आयोजित की
- गर्भवती महिलाओं के लिए हीटवेव बन सकती है खतरा
- आईजीसीएसई: फर्स्ट स्टेप्स स्कूल, सेक्टर-26 के कक्षा 10 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
- मोरनी में निकाली गई तिरंगा यात्रा