Sunday, September 14

प्रधानमंत्री व भाजपा की कथनी करनी में जमीन-आसमान का फर्क

चण्डीगढ़ :

ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने चण्डीगढ़ भाजपा पर निगम चुनावों में परिवारवाद को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए करारा प्रहार किया है। उन्होंने याद दिलाया कि अभी कुछ दिन पहले ही संविधान दिवस के अवसर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आक्रामक भाषा में हमला बोलते हुए वंशवाद को प्रजातंत्र में सबसे जघन्य अपराध करार देते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा था कि ये दल कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर सिर्फ परिवारवाद-वंशवाद को बढ़ावा देते हैं। राज नागपाल ने कहा कि चंडीगढ़ में भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए टिकट वितरण में वंशवाद-परिवारवाद को बढ़ावा देकर देश के प्रधानमंत्री को पक्का जुम्मलेबाज साबित कर दिया है।  
नगर निगम चुनाव में अधिकांश महिला रिजर्व सीटों पर नेताओं की  धर्मपत्नियों को टिकट थमा दी गई जिन्होंने कभी संगठन में राजनीति में कार्य किया ही नहीं और मजेदार बात है बरसों से दिन-रात पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाने वाली महिला कार्यकर्ताओं को दूध में मक्खी की तरह फेंक दिया गया, यह इस पार्टी के दोहरे चाल-चरित्र व कथनी करनी में फर्क  की मात्र एक झलक है।