Panchkula Police

पंचकूला पुलिस नें अवैध खनन व सरकारी कार्य में बाधा डालनें के मामलें में दो आरोपियो को भेजा जेल

पंचकुला :

                        पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें अवैध खनन के मामले में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान प्रवीण सिह तथा रोहित कुमार वासी गाँव हरिपुर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 06.09.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में रेत के अवैध खनन व स्टॉफ को धमकाना व सरकारी कार्य में वाधा डालने बारे शिकायत प्राप्त हुई कि दिनाक 03.09.2021 को गांव हरिपुर बढौना कला एरिया में गुप्त सूचना के आधार पोल्ट्री फार्म के पास 02 ट्रैक्टर-ट्राली खडे है । भु-विज्ञान विभाग की टीम को आता देखकर रेत खाली करके ट्रैक्टर-ट्राली मौके से भगा लिया लेकिन एक ट्रैक्टर-ट्राली खड्डे में जाकर पलट गया । उसी दौरान मौके पर गांव के कुछ लगभग 20-25 लडके आ गए जिन्में प्रवीण कुमार गांव हरिपुर, और उसके साथी ने सरकारी गाडी को चारो तरफ से मोटर साईकिल व गाडियो से घेर लिया व स्टॉफ के मोबाईल फोन और गाडी की चाबी छीन ली जिस बारें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 186,353,506 भा0द0स0 वा 21 Mininig Mineral (DR) Act 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यावाही करतें सरकारी कार्य बाधा डालनें तथा अवैध खनन के मामलें दो उपरोक्त आरोपियो को कल दिनाक 01 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।