इन्दिरा उद्यान जी भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं

धर्म डेस्क, पंचकूला :

पद्मश्री अगुस इंदिरा उद्यान जी को अभी महामहिम राष्ट्रपति जी से पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आज यहां सुरेंद्र राठी जी के निवास पर पहुंचे और उन्होंने बताया इंदिरा उद्यान जी गांधीजी पर पीएचडी की है। और इन्होंने समाज सेवा के काफी काम किए हैं इन सभी सोशल कार्य को देखते हुए हिंदुस्तान के राष्ट्रपति ने इनको पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया है इंदिरा उद्यान जी के इंडोनेशिया के बाली में चार आश्रम हैं जहां पर यह बच्चों को योग और संस्कृति शिक्षा देते हैं इनका कहना है कि भारत मेरा दूसरा घर है। और मैं हर साल हिंदुस्तान घूमने आता हूं और मुझे यहां ठीक कला और संस्कृति बहुत अच्छी लगती है यहां के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं इंदिरा उद्यान जी का कहना है कि 2001 से इंडिया इंडोनेशिया संगम प्रोजेक्ट के तहत एक दूसरे देश की कला और संस्कृति को समझने के लिए कार्य कर रहे हैं उन्होंने आर्ट, योगा में कार्य किया है। इंदिरा उद्यान जी कॉलेज के दिनों से ही गांधी जी के विचारों से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने गांधीजी के ऊपर काफी कार्य किया और उनके विचारों को देश-विदेश में पहुंचाया।